Last Updated:
Vijay Sethupathi Next Film: अभिनेता विजय सेतुपति की हाल ही में ऐनाउंस हुई पैन इंडिया फिल्म में अब बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू की भी एंट्री हो गई है. फैंस की एक्साइटमेंट अब इस फिल्म को लेकर और ज्यादा बढ़ गई ह…और पढ़ें
तब्बू के फैंस के लिए गुड न्यूज
नई दिल्ली. पुरी जगन्नाथ की अपकमिंग फिल्म में बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू भी शामिल हो चुकी हैं. फिल्म के निर्माताओं ने इसकी ऑफिशियल ऐनाउंसमेंट की हैं. फिल्म में तब्बू एक अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति को एक्टिंग का स्कूल कहा जाता है. उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से करते हैं. हाल ही में विजय सेतुपति की एक नई फिल्म की घोषणा की गई है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. इसकी घोषणा के बाद से ही फैंस फिल्म से जुड़े और डिटेल जानने का प्रयास कर रहे हैं. अब विजय सेतुपति की इस पैन इंडिया फिल्म में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू की भी एंट्री हो गई है.
‘सिर्फ एक डायलॉग…’, राज कपूर के दबाव में आकर एक्टर ने साइन की फिल्म, फिर इसी ब्लॉकबस्टर से मिली ताउम्र पहचान
लीड रोल निभाएंगे विजय सेतुपति
चुनिंदा भूमिकाओं के साथ शानदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस तब्बू अभिनेता विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली है. अनटाइटल्ड पैन-इंडिया फिल्म में विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. फिल्म की घोषणा उगादी त्योहार के शुभ अवसर पर की गई थी. पुरी ने स्क्रिप्ट को तैयार किया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि फिल्म का हर किरदार महत्व रखता है.
तब्बू-विजय सेतुपति स्टारर फिल्म जून में रिलीज होने वाली है. यह तेलुगू, हिंदी के साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम समेत अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी. फिल्म निर्माता जल्द ही अन्य कलाकारों और क्रू की घोषणा करेंगे. फिल्म की कहानी में हर किरदार अपना अहम योगदान देता नजर आएगा. फिल्म का निर्माण पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर ने अपने बैनर पुरी कनेक्ट्स के तहत किया है.
बता दें कि बात अगर विजय सेतुपति के करियर की करें तो उनकी पिछली रिलीज ‘विदुथलाई पार्ट 2’ थी. साल 2024 में विजय ने तीन फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने साल की शुरुआत श्रीराम राघवन की ‘मेरी क्रिसमस’ से की, जिसे हिंदी में भी शूट किया गया था और जिसमें उनके साथ अहम भूमिका में कैटरीना कैफ थीं. फिल्म क्रिसमस की पूर्व संध्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो लोगों की दुनिया में बदलाव लाती है.