Last Updated:
श्रुति हासन ने साउथ के कई सितारों के साथ काम किया है. हाल ही में उन्होंने बताया कि क्यों साउथ स्टार्स इतने विनम्र और डाउन टू अर्थ होते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास कोई ऑप्शन नहीं है क्योंकि वे डर के कारण ऐसा करते हैं.
नई दिल्ली. श्रुति हासन, जो न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि साउथ सिनेमा की दुनिया की गहराई को भी बखूबी समझती हैं. उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान ऐसा बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है. उन्होंने बताया कि क्यों साउथ के ज्यादातर सुपरस्टार्स इतने विनम्र और डाउन टू अर्थ नजर आते हैं?


श्रुति हासन ने स्वीकार किया कि सभी दक्षिण भारतीय सितारे उतने विनम्र नहीं होते जितने वे दिखते हैं, लेकिन उनमें से कई वास्तव में विनम्र होते हैं. उन्होंने बताया क्योंकि वो डरते हैं. फोटो साभार-@shrutzhaasan/Instagram


रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए श्रुति हासन ने कहा, ‘साउथ के कलाकारों को लगता है कि अगर वे विनम्र नहीं रहेंगे तो सरस्वती जी का हाथ हट जाएगा. उनके अंदर एक डर होता है कि कहीं उनकी सफलता उनसे दूर न हो जाए. इसीलिए वे हर वक्त डाउन टू अर्थ रहते हैं.’ फोटो साभार-@shrutzhaasan/Instagram


उन्होंने माना कि सभी स्टार्स उतने ही विनम्र नहीं होते जितने वे दिखते हैं, लेकिन ज्यादातर ऐसे हैं जो अपनी सफलता को कभी हल्के में नहीं लेते. श्रुति ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने अपने करियर में कई बड़े साउथ स्टार्स के साथ काम किया है. फोटो साभार-@shrutzhaasan/Instagram


श्रुति ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने वहां पहली बार सफलता का अनुभव किया, इससे पहले कि उन्होंने कोशिश की और असफल हुई. अपने करियर की शुरुआत के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘मेरा जीवन बदल गया क्योंकि तेलुगु ने मुझे मेरी पहली सफलता दी’. फोटो साभार-@shrutzhaasan/Instagram


उन्होंने कहा कि मुझे पहली बार सफलता हैदराबाद से ही मिली. यहां मेरी फिल्मों को प्यार मिला और लोगों ने मुझे अपनाया. एक बार जब मेरे पापा का अवॉर्ड फंक्शन था, वो नहीं जा सके, तो मैं उनके लिए गई थी. मैंने स्टेज पर कहा था, ‘एक दिन मैं अपना अवॉर्ड खुद लेने आऊंगी.’ मैंने वास्तव में सोचा था कि मैं निर्देशक बनूंगी और पुरस्कार जीतूंगी, लेकिन में एक्ट्रेस बन गई. फोटो साभार-@shrutzhaasan/Instagram


श्रुति ने इस दौरान साउथ के कलाकारों के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि पवन कल्याण और विजय दोनों ‘बहुत शांत सज्जन’ हैं, लेकिन प्रभास नहीं हैं. ‘वो बहुत मजेदार हैं, बेहद दयालु और सीधे दिल से बात करते हैं. वह अपनी सफलता के लिए आभारी हैं, लेकिन वह बहुत सहज हैं. कुछ दिनों में, वह अभी भी इसे समझ रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने अपने हिस्से की चुनौतियों का सामना किया है और अब यह हुआ है. उनके बारे में कुछ बहुत ही मानवीय और प्यारा है.’ फोटो साभार-@shrutzhaasan/Instagram


रजनीकांत के बारे में, श्रुति ने कहा, ‘वो बहुत शार्प और समझदार इंसान हैं, लेकिन बेहद गर्मजोशी से मिलते हैं. उनके साथ सेट पर रहना हमेशा पॉजिटिव एनर्जी से भर देता है. उन्होंने कभी भी अपनी स्टारडम को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.’ फोटो साभार-@shrutzhaasan/Instagram


श्रुति हासन रजनीकांत के साथ फिल्म ‘कुली’ में काम कर रही हैं, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं और जिसमें आमिर खान का फिल्म में कैमियो है.