1.7 C
Munich
Friday, February 7, 2025

64 साल के हीरो ने दिखाया अपना दम, थर-थर कांप उठा बॉक्स ऑफिस, साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म

Must read


Last Updated:

Blockbuster Film Of 2025: साल 2025 को पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मिल गई है. 64 साल के हीरो ने ये कमाल कर दिखाया है. सिर्फ तीन हफ्ते ही में फिल्म ने लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई करके इतिहास रच दिया है. बॉक्स ऑफिस पर अब…और पढ़ें

बॉक्स ऑफिस पर दनादन नोट छाप रही है फिल्म.

हाइलाइट्स

  • 64 साल के हीरो के सामने नतमस्तक हुआ बॉक्स ऑफिस.
  • रिलीज होते ही नोट छापने की मशीन बनी फिल्म.
  • बॉक्स ऑफिस पर हो गई 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई.

नई दिल्ली. सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती की तेलुगु फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ का डंका बज रहा है. कमाल की बात है कि यह साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो गई है. तीन हफ्ते में ही फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ के पार चल गया है. जानिए अब तक ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ ने कितनी कमाई कर ली है.

वेंकटेश की ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ पिछले महीने 14 जनवरी को रिलीज हुई थी. पहले दिन से ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. यह एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसमें कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का लगाया है. इसकी कहानी ने ऑडियंस के दिलों को जीत लिया है और इसी वजह से बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिर्फ 20 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 303 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

sankranthiki vasthunam, sankranthiki vasthunam box office, sankranthiki vasthunam worldwide box office collection, sankranthiki vasthunam box office india, venkatesh daggubati, venkatesh telugu film, संक्रांतिकी वस्तुनम, संक्रांतिकी वस्तुनम बॉक्स ऑफिस, वेंकटेश दग्गुबाती, संक्रांतिकी वस्तुनम वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, साउथ सिनेमा न्यूज

(फोटो साभार: Instagram@anilravipudi)

लागत से 6 गुना ज्यादा हुई कमाई
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी है. इस तरह फिल्म अब तक लागत से 6 गुना ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. जिस रफ्तार से यह कमाई कर रही है, उससे साफ है कि यह बहुत जल्द 350 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

देशभर में हुआ ताबड़तोड़ कलेक्शन
अब आपको बताते हैं कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ ने कितना बिजनेस कर लिया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, वेंकटेश की फिल्म ने देशभर में अब तक 174.10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म की कमाई का यह आंकड़ा पिछले 21 दिनों का है.

क्या है फिल्म की कहानी?
‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ की कहानी एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी सुकून से बिता रहे हैं. कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है, जब हीरो की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होती है. कपल की पूरी जिंदगी उथल-पुथल हो जाती है. फिल्म में 64 साल के वेंकटेश ने जबरदस्त एक्शन भी किया है.

‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ की स्टार कास्ट
बताते चलें कि ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ के डायरेक्टर अनिल हैं. इसमें वेंकटेश के अलावा मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, उपेंद्र लिमये, साई कुमार और वीटीवी गणेश जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. खबर है कि जी5 ने फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं. थिएटर्स के बाद यह मूवी बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देगी.

homeentertainment

64 साल के हीरो ने दिखाया अपना दम, थर-थर कांप उठा बॉक्स ऑफिस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article