Last Updated:
Samantha On Toxic Relationship: सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से शादी के 4 साल बाद तलाक लिया. पिछले कई महीनों से उनका नाम राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है. अब सामंथा ने टॉक्सिक रिलेशनशिप के बारे में बात की है.
सामंथा का टॉक्सिक रिलेशनशिप किसके साथ था? (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)
हाइलाइट्स
- सामंथा ने टॉक्सिक रिलेशनशिप के बारे में बात की.
- सामंथा ने तीन दिन का डिजिटल डिटॉक्स किया.
- 3 दिन के लिए साइलेंट रिट्रीट पर गईं सामंथा
सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह अपने मोबाइल फोन की आदी हो गई थीं, तो उन्हें एक टॉक्सिक रिलेशनशिप जैसा महसूस होता था. वह फोन में इतनी डूबी हुई थीं कि उनकी रूटीन लाइफ बहुत ज्यादा खराब हो गई थी.
सामंथा ने ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा ने अपे हेल्थ पॉडकास्ट में कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में कई बदलाव किए थे, और मैं अपने बनाए रूटीन से काफी खुश थी. एक चीज जिसे मैं कंट्रोल नहीं कर पा रही थी, वह थी… फोन चलाना, यह रिलेशनशिप मेरे फोन के साथ, जिसे मैं फिर से सवाल करने लगी थी, और यह झूठी अहमियत कि ‘यह मेरा काम है और इसे करना ही है’.”
3 दिन के लिए साइलेंट रिट्रीट पर गईं सामंथा
सामंथा की वेब सीरीज-फिल्में


रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें