14.3 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

न नागा चैतन्य, न राज निदिमोरु, किसके साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप से परेशान थीं सामंथा-'मैं 3 दिन के लिए एक साइलेंट…'

Must read


Last Updated:

Samantha On Toxic Relationship: सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से शादी के 4 साल बाद तलाक लिया. पिछले कई महीनों से उनका नाम राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है. अब सामंथा ने टॉक्सिक रिलेशनशिप के बारे में बात की है.

सामंथा का टॉक्सिक रिलेशनशिप किसके साथ था? (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @samantharuthprabhuoffl)

हाइलाइट्स

  • सामंथा ने टॉक्सिक रिलेशनशिप के बारे में बात की.
  • सामंथा ने तीन दिन का डिजिटल डिटॉक्स किया.
  • 3 दिन के लिए साइलेंट रिट्रीट पर गईं सामंथा
मुंबई. सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों कथित तौर पर द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में दिखाई देते हैं. नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा अपनी लाइफ को अकेले एन्जॉय कर रही हैं, जबकि नागा ने एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला के सात पिछले साल दिसंबर में शादी की. सामंथा ने राज के साथ कथित रिलेशनशिफ की अफवाहों के बीच टॉक्सिक रिलेशनशिप के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि एक वक्त था वह अपने मोबाइल फोन से परेशान से थीं. उन्हें मोबाइल का साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप की तरह लगने लगा था.

सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह अपने मोबाइल फोन की आदी हो गई थीं, तो उन्हें एक टॉक्सिक रिलेशनशिप जैसा महसूस होता था. वह फोन में इतनी डूबी हुई थीं कि उनकी रूटीन लाइफ बहुत ज्यादा खराब हो गई थी.

‘रावण नहीं, राम… रणबीर कपूर पर भारी पड़ेंगे’, आलिया ने पति को सराहा, यश का लुक देख लोगों ने किया रिएक्ट

सामंथा ने ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा ने अपे हेल्थ पॉडकास्ट में कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में कई बदलाव किए थे, और मैं अपने बनाए रूटीन से काफी खुश थी. एक चीज जिसे मैं कंट्रोल नहीं कर पा रही थी, वह थी… फोन चलाना, यह रिलेशनशिप मेरे फोन के साथ, जिसे मैं फिर से सवाल करने लगी थी, और यह झूठी अहमियत कि ‘यह मेरा काम है और इसे करना ही है’.”

3 दिन के लिए साइलेंट रिट्रीट पर गईं सामंथा

सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि उन्होंने अपने फोन की आदत से छुटकारा पाने के लिए तीन दिन का डिजिटल डिटॉक्स किया. उन्होंने कहा, “तो मैं 3 दिन के लिए एक साइलेंट रिट्रीट पर गई, बिना फोन के, बिना किसी कम्युनिकेशन के, बिना आई कॉन्टैक्टके, बिना पढ़ने के, बिना लिखने के, बिना किसी प्रकार की एक्साइटमेंट के. आपका दिमाग बस शांत हो जाता है.”

सामंथा की वेब सीरीज-फिल्में

बात करें वर्कफ्रंट की, तो सामंथा को आखिरी बार वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में वरुण धवन के साथ देखा गया. सीरीज को ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पांस मिला. कहानी अभी खत्म नहीं हुई. ऑडियंस को इसके दूसरे सीजन की उम्मीद थी, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि इसका दूसरा नहीं आएगा. इसके अलावा, सामंथा के प्रोडक्शन हाउस ट्रालाला के तहत बनी पहली फिल्म ‘सुभम’ रिलीज हुई. इसमें सामंथा ने छोटा लेकिन अहम रोल निभाया है.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

न नागा, न राज निदिमोरु, किसके साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप से परेशान थीं सामंथा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article