13.1 C
Munich
Friday, August 23, 2024

ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' की रिलीज के 1 साल बाद ऋषभ शेट्टी ने बताया सफलता का राज, बोले- 'इसने मुझे बेहतर मौके दिए'

Must read


नई दिल्ली. साउथ इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने काफी संघर्ष किया है. लंबे समय तक स्ट्रगल के बाद जब वह 2022 में आई फिल्म ‘कंतारा’ में नजर आए तो पर्दे पर छा गए. इस फिल्म के बाद एक्टर की जिदंगी में काफी बदलाव आए. अब उन्होंने इस फिल्म की सफलता पर अपनी बात रखी है.

ऋषभ शेट्टी इंडियन सिनेमा में एक बहुत ही टैलेंटेड एक्टर के दौर पर पहचाने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्म ‘कंतारा’ से दर्शकों पर पर ऐसा जबरदस्त प्रभाव डाला है कि वह न सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि एक राइटर और डायरेक्टर भी हैं. उनकी क्रिएटिविटी से ऐसी मास्टरपीस बनी है, जो न सिर्फ एक बेहतरीन कहानी कहती है, बल्कि उसने ग्लोबल स्टेज पर भी अपनी छाप छोड़ी है.

‘गलती होने पर सुधारता हूं’, फ्लॉप फिल्मों का ढेर लगा चुका ये एक्टर, अब खोए हुए स्टारडम को पाने की कर रहा जद्दोजहद

ऋषभ ने बताया सफलता का राज
हाल में दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने बताया, ‘हर सफलता जिम्मेदारी के साथ आती है, साथ ही इससे पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों पक्ष जुड़े होते हैं. वैसे तो मेरी लाइफ आज भी पहले जैसी ही है. लेकिन कंतारा की सफलता ने कुछ बदलाव जरूर किए हैं. इसने मुझे काम करने के बेहतर मौके दिए हैं, समय के साथ-साथ क्रिएटिविटी के लिए बेहतर जगह दी है. साथ ही, प्रोड्यूसर्स के विश्वास और समर्थन ने बहुत कुछ बदल दिया है.

नेगेटिव बातों को करते हैं इग्नोर
अपनी बात आगे रखते हुए ऋषभ ने कहा कि मैं नेगेटिव बातों को नजरअंदाज करता हूं, लेकिन सफलता से सिर्फ पॉजिटिव बातें ही चुनता हूं, अब तक के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए वह कहते हैं, ‘मैंने इतने बड़े पैमाने पर कभी काम नहीं किया था. साथ ही, मैंने एडी के तौर पर भी काम नहीं किया था. कंतारा चैप्टर 1 की कहानी, स्क्रीनप्ले और पूरी रेटिंग का हिस्सा भी अपने आप में एक चैलेंज है. यह पैमाना न सिर्फ फिल्म के लिहाज से बल्कि कहानी और मेरे द्वारा निभाए जा रहे किरदार के लिहाज से भी बड़ा है.’

बता दें कि ऋषभ ने ‘कंतारा चैप्टर 1’ के बारे में खुलासा करते हुए कहा, ‘अभी तक यह कहना मुश्किल है कि कंतारा को बनाने में कितने शेड्यूल लगेंगे, लेकिन काम की मात्रा और जिस पैमाने पर इसे बनाया जा रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसमें छह से सात शेड्यूल लगेंगे.

Tags: Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article