Last Updated:
Rishab Shetty Film Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की फिलहाल शूटिंग चल रही है. इस बीच खबर आई है कि फिल्म में एक वॉर सीन के लिए म…और पढ़ें
इसी साल थिएटर्स में रिलीज होगी बिग बजट फिल्म.
हाइलाइट्स
- ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बनी साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म.
- वॉर सीन के लिए 500 से अधिक फाइटर्स किए गए हायर.
- इसी साल अक्टूबर महीने में थिएटर्स में रिलीज होगी मूवी.
नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. वैसे अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है. अब इस मूवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मेकर्स फिल्म की मेकिंग को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. खबर है कि फिल्म के वॉर सीन को शूट करने के लिए 500 से अधिक स्किल्ड फाइटर्स को हायर किया है. ये फाइटर्स एक्शन कोरियोग्राफी में माहिर हैं और वे एक ऐसा वॉर सीन तैयार करने में मदद करेंगे, जो दर्शकों को हैरान कर देगा.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से जुड़े सोर्स ने बताया कि, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के लिए प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 500 से ज्यादा स्किल्ड फाइटर्स को हायर किया गया है ताकि एक ऐसा वॉर सीन तैयार किया जा सके, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया.