12 C
Munich
Monday, November 25, 2024

Pushpa 2 की रिलीज से पहले मंदिर पहुंचीं रश्मिका मंदाना, भगवान से लिया आशीर्वाद, फैंस के लिए की खास प्रार्थना

Must read


नई दिल्ली. साउथ स्टार रश्मिका मंदाना बहुत जल्द अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2: द रूल में नजर आएंगी. उनकी जोड़ी अल्लू अर्जुन के साथ एक बार फिर दिखेगी. फिल्म की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना मंदिर पहुंचीं और भगवान का आशीर्वाद लिया है. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी.

रश्मिका मंदाना ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. उनके माथे पर कुमकुम के साथ पवित्र भभूत भी देखी जा सकती है. इसके साथ ही रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस के लिए एक प्यारभरा नोट लिखा. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने लोगों की भलाई के लिए भगवान से खास प्रार्थना की है.

(फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना ने फैंस के लिए की प्रार्थना
भगवान के दर्शन के बाद रश्मिका मंदाना ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझे मंदिर जाने का मौका मिला और मुझे बस यही कहने का मन हुआ कि भगवान आप सभी का भला करें. बच्चों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं, नौकरी की तलाश कर रहे सभी लोगों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको वह मिले, जिसकी आप तलाश कर रहे हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि आपके सभी दिन प्यार, खुशी और आनंद से भरे हों, ढेर सारा प्यार.’

दिसंबर में आएगी ‘पुष्पा 2: द रूल’
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. इसमें फहद फाजिल भी नजर आएंगे. वह विलेन की भूमिका में दिखेंगे. ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. साल 2021 में फिल्म का पहला पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ आया था, जो बंपर कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ‘पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर, 2024 को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सलमान खान संग जमेगी रश्मिका की जोड़ी
इसके अलावा रश्मिका मंदाना के पास सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ है, जिसकी इन दिनों शूटिंग चल रही है. इस साल ईद के मौके पर सलमान खान ने फिल्म का ऐलान किया था. यह मूवी अगले साल ईद के मौके पर ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह एक फुल एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी एआर मुरुगदास ने उठाई है.

Tags: Allu Arjun, Entertainment news., Rashmika Mandanna, South cinema News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article