-0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

'इन सबसे बढ़कर…', प्रभास की फिल्म का खलनायक, अमिताभ बच्चन-रजनीकांत संग काम करने पर कही ये बात

Must read


नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वेट्टैयान’ को लेकर सुर्खियों छाए हुए हैं. इसमें अमिताभ बच्चन और राणा दग्गुबाती भी नजर आएंगे. हाल ही में राणा दग्गुबाती ने फिल्म में दोनों दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह काफी एक्साइटेड हैं और साथ ही नर्वस भी महसूस कर रहे हैं.

आइफा के दौरान आईएएनएस के साथ बातचीत को दौरान राणा दग्गुबाती ने कहा, ‘बच्चन (अमिताभ बच्चन) और रजनीकांत सर जैसे दिग्गजों के साथ काम करना किसी बेहतरीन अवसर से कम नहीं है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मगर इन सबसे बढ़कर यह मेरे लिए बेहद रोमांचक पल है.’ राणा दग्गुबाती ने आगे कहा, ‘यह मेरे लिए सीखने और समझने का मौका है कि कला के उच्‍च स्‍तर तक पहुंचने के लिए क्या करना पड़ता है.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article