-0.8 C
Munich
Friday, January 17, 2025

‘भल्लालदेव’ ने पूरी की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग, कांथा के सेट से शेयर की UNSEEN फोटोज

Must read


Last Updated:

राणा दग्गुबाती ने अपकमिंग फिल्म ‘कांथा’ की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने अपने सेट से अनदेखी फोटोज शेयर कर बताया कि उनकी फिल्म कांथा के सेट से रैपअप हो गया है. इस फिल्म में राणा दग्गुबाती के साथ दुल्कर सलमान भी अहम भूमिका…और पढ़ें

राणा दग्गुबाती ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.

नई दिल्ली. साउथ के नामी एक्टर राणा दग्गुबाती ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कांथा’ की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि उन्होंने ‘कांथा’ का रैपअप कर लिया है.  इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में वो अपनी फिल्म के सभी मेंबर के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में राणा दग्गुबाती के साथ दुल्कर सलमान नजर आने वाले हैं. 1950 के दौर के चेन्नई में बेस्ड फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.

कांथा का निर्देशन सेल्वमणि सेल्वराज ने किया है. फिल्म के रैपअप की फोटोज शेयर करते हुए एक्टर लिखते हैं, आज से एक रोमांचक यात्रा शुरू हो रही है. पेश है राणा दग्गुबाती और दुल्कर सलमान के बीच शानदार सहयोग वाली फिल्म ‘कांथा’!.

यहां देखें पोस्ट

RANA DAGGUBATI, rana daggubati films, rana daggubati age, rana daggubati upcoming film kantha, kantha release date, rana daggubati wife, dulquer salman, राणा दग्गुबाती, दुल्कर सलमान, राणा दग्गुबाती अपकमिंग फिल्म कांथा

(फोटो साभार-इंस्टाग्राम ranadaggubati)

सेल्वा मणि सेल्वाराज के निर्देशन में तैयार फिल्म के निर्माता खुद राणा दग्गुबाती हैं. फिल्म में राणा और दुल्कर सलमान के साथ भाग्यश्री बोरसे और समुथिरकानी पिल्लैयार भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.फिल्म का निर्माण द स्प्रिट मीडिया और वेफेरर फिल्म्स के बैनर तले हुआ है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article