नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: 2 द रूल’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन फिल्म करोड़ों रुपये का बिजनेस कर रही है. दूसरे वीकेंड ‘पुष्पा: 2 द रूल’ ने देशभर में बंपर बिजनेस किया है और कमाई का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
अल्लू अर्जुन ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था, जो अब तक बरकरार है. पहले हफ्ते फिल्म ने 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 36.4 करोड़, शनिवार 63.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, 11वें दिन यानी रविवार को ‘पुष्पा: 2 द रूल’ ने 75.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह अल्लू अर्जुन की फिल्म भारत में अब तक 900.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
हिंदी वर्जन में 550 करोड़ के पार हुई कमाई
कमाल की बात है कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: 2 द रूल’ ने हिंदी में ही 550 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने हिंदी में 553.1 करोड़, तेलुगु में 279.35 करोड़, तमिल 48.1 करोड़, कन्नड़ 6.55 और मलयालम में 13.4 करोड़ रुपये की कमाई की है.
दुनियाभर में बजा फिल्म का डंका
दुनियाभर में ‘पुष्पा: 2 द रूल’ का डंका बज रहा है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, 11वें दिन फिल्म ने 104.24 करोड़ की कमाई की है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म का टोटल कलेक्शन 1322 करोड़ रुपये हो चुका है. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: 2 द रूल’ साल 2024 में भारत और वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है.
122 मिनट की दमदार फिल्म, 1 घंटे बाद THRILLER बन जाती है कहानी, IMDb रेटिंग जान तुरंत देखने बैठ जाएंगे आप
‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्टार कास्ट
बताते चलें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. इसका का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. यह ‘पुष्पा: द राइज’ (2021) का सीक्वल है.
Tags: Allu Arjun, Box Office Collection, Fahadh faasil, Rashmika Mandanna, South cinema News
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 12:16 IST