20.8 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख- ‘गरीबों-दलितों को मजबूत बनाया…’

Must read


Last Updated:

Kota Srinivasa Rao Death: दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के निधन से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है. देश की तमाम बड़ी शख्सियतें सिनेमा में उनके योगदान का जिक्र करते हुए उन्हें याद कर रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी …और पढ़ें

एक्टर का 83 साल की उम्र में निधन हो गया.

हाइलाइट्स

  • एक्टर का 83 साल की उम्र में निधन हो गया.
  • कोटा श्रीनिवास राव ने ‘प्रणाम खरीडू’ से डेब्यू किया था.
  • सिनेमा जगत में पसरा मातम.
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में जन्मे कोटा श्रीनिवास राव का 83 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके निधन की खबर सुनकर सेलिब्रिटी और फैंस दुखी हो गए हैं. रविवार 13 जुलाई को एक्स (पहले ट्विटर) पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि कोटा श्रीनिवास राव अपनी सिनेमाई प्रतिभा के लिए याद किए जाएंगे. पीएम मोदी ने याद किया कि कैसे राव ने अपनी अदाकारी से पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया था. वे लिखते हैं, ‘श्री कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन से दुखी हूं. उन्हें उनकी सिनेमाई प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने अपनी अदाकारी से पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वह सामाजिक सेवा में भी आगे थे और गरीबों और दलितों को सशक्त बनाने के लिए काम किया था. उनके परिवार और अनगिनत फैंसों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.’

कोटा श्रीनिवास राव का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर के एक छोटे से शहर में हुआ था. उनका 83 साल की उम्र में निधन हो गया. 1978 में ‘प्रणाम खरीडू’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राव ने कई भाषाओं में 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. उन्हें 2015 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर सुनकर कई राजनीतिक नेता, फिल्म सितारे और करीबी दोस्त उनके निवास पर अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. चिरंजीवी और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य लोग दिवंगत अभिनेता के परिवार को सांत्वना देते हुए देखे गए.

Kota Srinivasa Rao, Kota Srinivasa Rao dead, Kota Srinivasa Rao death, Kota Srinivasa Rao passes away, Narendra Modi, कोटा श्रीनिवास राव, पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटो साभार: X)

फिल्मी सितारों की नम हुईं आंखें
सामंथा रूथ प्रभु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव की एक फोटो साझा की और उन्हें ‘अतुलनीय’ कहा. चिरंजीवी ने अपने एक्स हैंडल पर उनके भारतीय सिनेमा में योगदान को याद किया. उन्होंने तेलुगु में ट्वीट किया, जिसका अनुवाद है, ‘दिग्गज अभिनेता और बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन की खबर ने मुझे गहरा दुख पहुंचाया है. हमने दोनों ने फिल्म ‘प्रणाम खरीडू’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तब से उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया, खई किरदार निभाए. अनूठी शैली से श्री कोटा ने तेलुगु दर्शकों के दिलों को जीत लिया और उनकी यादों में हमेशा के लिए बस गए.’

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article