Last Updated:
Kota Srinivasa Rao Death: दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के निधन से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है. देश की तमाम बड़ी शख्सियतें सिनेमा में उनके योगदान का जिक्र करते हुए उन्हें याद कर रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी …और पढ़ें
एक्टर का 83 साल की उम्र में निधन हो गया.
हाइलाइट्स
- एक्टर का 83 साल की उम्र में निधन हो गया.
- कोटा श्रीनिवास राव ने ‘प्रणाम खरीडू’ से डेब्यू किया था.
- सिनेमा जगत में पसरा मातम.
कोटा श्रीनिवास राव का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर के एक छोटे से शहर में हुआ था. उनका 83 साल की उम्र में निधन हो गया. 1978 में ‘प्रणाम खरीडू’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राव ने कई भाषाओं में 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. उन्हें 2015 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर सुनकर कई राजनीतिक नेता, फिल्म सितारे और करीबी दोस्त उनके निवास पर अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. चिरंजीवी और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य लोग दिवंगत अभिनेता के परिवार को सांत्वना देते हुए देखे गए.


(फोटो साभार: X)
फिल्मी सितारों की नम हुईं आंखें
सामंथा रूथ प्रभु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव की एक फोटो साझा की और उन्हें ‘अतुलनीय’ कहा. चिरंजीवी ने अपने एक्स हैंडल पर उनके भारतीय सिनेमा में योगदान को याद किया. उन्होंने तेलुगु में ट्वीट किया, जिसका अनुवाद है, ‘दिग्गज अभिनेता और बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन की खबर ने मुझे गहरा दुख पहुंचाया है. हमने दोनों ने फिल्म ‘प्रणाम खरीडू’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तब से उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया, खई किरदार निभाए. अनूठी शैली से श्री कोटा ने तेलुगु दर्शकों के दिलों को जीत लिया और उनकी यादों में हमेशा के लिए बस गए.’


अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें