10.6 C
Munich
Sunday, February 23, 2025

नानी की 'HIT 3' के कश्मीर शेड्यूल में हादसा, गई यंग लेडी सिनेमैटोग्राफर की जान, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Must read


मुंबई. साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘हिट 3’ के कश्मीर शेड्यूल की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. शूटिंग के दौरान एक क्रू मेंबर की मौत हो गई, जिसके बाद टीम में शोक का माहौल है. टॉलीवुड एक्टर नानी की अपकमिंग थ्रिलर ‘हिट 3’ के मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही कश्मीर शेड्यूल पूरा किया था. अब कृष्णा केआर नाम की एक यंग महिला क्रू मेंबर की की मौत ने पूरी यूनिट को गहरे शोक में डुबो दिया है. कृष्णा केआर ‘हिट 3’ के सिनेमैटोग्राफर सानू जॉन वरुघीस की अस्सिटेंट के तौर पर काम कर रही थीं.

अस्सिटेंट सिनेमैटोग्राफर कृष्णा केआर को सीने में इन्फेक्शन का पता चलने के बाद 23 दिसंबर को श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि कृष्णा केआर की हालत में सुधार हो रहा था और वह अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात भी रहीं थीं. हालांकि, सोमवार सुबह उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किए जाने से कुछ घंटे पहले ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ.

नानी की सुपरहिट फिल्म ‘हिट 3’ के सेट पर हुआ हादसा.

कृष्णा केआर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घर पेरुंबवूर(केरल) में किया जाएगा में किया जाएगा. इस दुखद खबर ने इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. फिल्मी हस्तियां इस घटना पर दुख जता रही हैं. वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव ने कृष्णा पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया और उनकी मौत की पुष्टि की.

वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव ने दिया ट्रिब्यूट

वीमेन इन सिनेमा कलेक्टिव पोस्ट में कृष्णा केआर की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बहुत दुख के साथ हम आपको हमारी प्रिय मेंबर कृष्णा केआर के असामयिक निधन की सूचना दे रहे हैं. कश्मीर में शूटिंग के दौरान सीने में संक्रमण के बाद कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. कृष्णा एक अच्छी सिनेमैटोग्राफ और डब्ल्यूसीसी की एक्टिव सदस्य थीं. फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को हमेशा गहरे सम्मान और प्रशंसा के साथ याद किया जाएगा.”

‘हिट’ की कास्ट

फिल्म की बात करें तो ‘हिट’ फ्रैंचाइजी टॉलीवुड में सबसे सफल है. ‘हिट’ और ‘हिट 2’ सुपरहिट साबित हुई और अब ‘हिट 3’ की शूटिंग तेजी से चल रही है. फिल्म में नेचुरल स्टार नानी हैं और इसका निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया है. फिल्म की शूटिंग कश्मीर के खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. IMDB के मुताबिक, फिल्म में विजय सेतुपति, KGF एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, अदिवी सेश, निवेथा थॉमस और आदिल पाला भी नजर आएंगे.

Tags: Natural Star Nani



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article