22.7 C
Munich
Monday, July 14, 2025

Sobhita Dhulipala: शोभिता धुलिपाला ने डाली ऐसी-ऐसी तस्वीरें तो मच गई हलचल… आए कमेंट्स और कट गया बवाल!

Must read


Last Updated:

जया बच्चन ने सोशल मीडिया को एंग्जाइटी का कारण बताया. शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी हुई. सामंथा को “जोकर” कहने पर विवाद हुआ. शोभिता का लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में है.

हाल में ही जया बच्चन ने एंग्जाइटी का कारण सोशल मीडिया को बताया. इसमें कोई शक नहीं है कि स्मार्टफोन आने के बाद लोग घंटों ऑनलाइन एक्टिव रहते हैं. आए दिन हम देखते हैं कि सितारों को भी खरी खोटी सोशल मीडिया पर सुनने को मिलता है. कई बार तो इतना मामला बढ़ जाता है कि विवाद बढ़ जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला तब देखने को मिला जब एक यूजर ने एक्ट्रेस सामंथा को “जोकर” कह दिया.

अक्किनेनी परिवार की नई बहू बनीं शोभिता धुलिपाला शादी के बाद फिल्मों में भले न दिख रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट पोस्ट किया, जिससे इंटरनेट की सुर्खियों में आईं. लोग इन तस्वीरों को देखते ही जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने शोभिता को “रिस्पेक्ट बटन” और सामंथा को “जोकर बटन” कहा. इसके बाद सामंथा और शोभिता की तुलना शुरू हो गई. ऐसे ढेर सारे कमेंट्स हैं जो बवाल काट रहे हैं.

गौरतलब है कि नागा चैतन्य और शोभिता करीब दो साल से रिलेशनशिप में थे और अब उन्होंने 4 दिसंबर 2024 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली है. शादी में सिर्फ परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए. इससे पहले दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

shobhita, naga chaitanya

शादी के बाद शोभिता ने मीडिया से बात करते हुए चैतन्य के लिए अपनी फीलिंग्स ज़ाहिर कीं. उन्होंने कहा कि वो खुद को बहुत लकी मानती हैं कि उन्हें चैतन्य जैसा पति मिला. उन्होंने ये भी बताया कि चैतु की बहुत काइंड हैं. उनके नेक दिल स्वभाव ने उन्हें उनके करीब लेकर गया.

वहीं नागा चैतन्य की पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा से हुई थी, लेकिन चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया. तलाक की असली वजहें सामने नहीं आईं, लेकिन अक्किनेनी परिवार से अलग होने पर सामंथा को काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि, कुछ लोग उनके फैसले के समर्थन में भी सामने आए थे.

शोभिता लेटेस्ट फोटोशूट में ऑरेंज साड़ी महरून ब्लाउज और हाथों में चूड़ी पहने नजर आईं. कुछ लोगों ने उन्हें नई नवेली दुल्हन कहा. बता दें कुछ समय पहले ये भी गॉसिप्स थे कि शोभिता शादी के बाद छोटे कपड़ों और ग्लैमरस लुक कैरी नहीं करना चाहतीं.

शादी के बाद जहां नागा चैतन्य तो थंडेल फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी हुई. लेकिन अभी तक शोभिता के वर्कफ्रंट के बारे में चीजें सामने नहीं आई हैं.

बता दें शोभिता एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने साउथ में ही नहीं नॉर्थ में भी अपनी पहचान बनाई है. मेड इन हेवन जैसी वेब सीरीज से भी वह धाक जमा चुकी हैं.

homeentertainment

शोभिता धुलिपाला ने डाली ऐसी-ऐसी तस्वीरें तो मच गई हलचल… आए कमेंट्स कटा बवाल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article