2 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

अवॉर्ड फंक्शन में नागा चैतन्य ने स्टेज पर छुए अमिताभ के पैर, बिग बी ने चिरंजीवी और नागार्जुन संग शेयर की PHOTO

Must read


नई दिल्ली. नागा चैतन्य हाल ही में स्ट्रीमिंग सीरीज ‘धूता’ में नजर आए थे. अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) नेशनल अवॉर्ड 2024 का आयोजन हैदराबाद में किया गया है. इस खास इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडिोय में नागा चैतन्य ने अमिताभ बच्चन का पैर छूए और उनसे आर्शीवाद लिया.

नागा चैतन्य ने अपनी होने वाली पत्नी शोभिता धुलिपाला के साथ इवेंट में स्टाइलिश तरीके से एंट्री की. दोनों ही अपने फॉर्मल आउटफिट में काफी अट्रेक्टिव लग रहे थे. इवेंट में पहुंचे नागा चैतन्य ने नीले रंग की जैकेट और शोभिता ने हरे रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही थीं.

1988 की ब्लॉकबस्टर, 60 लाख लगाकर मेकर्स ने कूटे थे ढाई करोड़, फिर इंडस्ट्री से गयाब हो गईं ये खूबसूरत हसीना

जबरदस्त लुक में नजर आईं शोभिता
शोभिता पारंपरिक परिधान साड़ी में दिखीं. उन्होंने बालों का बन बनाया था और उसे फूलों से सजाया था. कुछ दिनों पहले ही ‘मेड इन हेवन’ की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पसुपु दंचदम समारोह की फोटोज पोस्ट कीं, यह रस्म तेलुगू संस्कृति में शादी के जश्न की शुरुआत का प्रतीक है. इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा गोधुमा राय पसुपु दंचदम और इसलिए यह शुरू होता है. इस अवसर के लिए, अभिनेत्री ने सिल्क की साड़ी को सुनहरे ब्लाउज से मैच किया था.

amitabhbachchan

बिग बी ने चिरंजीवी और नागार्जुन के साथ शेयर की फोटो
एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान सभी दिग्गज एक साथ नजर आएं. साउथ सुरपस्टार्स नागार्जुन और चिरंजीवी के साथ अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी फोटो शेयर की है. अमिताभ बच्चन सोमवार को चिरंजीवी को मिले अक्किनेनी नागेश्वर राव पुरस्कार के सम्मान समारोह में उपस्थित हुए थे. इस दौरान उन्होंने चिरंजीवी और नागार्जुन के साथ उन्होंने फोटोज भी खिंचाई. अमिताभ बच्चन ने इन फोटोज का साझा करते हुए लिखा, मेगास्टार चिरंजीवी गारू को अक्किनेनी नागेश्वर राव पुरस्कार से सम्मानित करना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है.

बता दें कि हाल में ही नागार्जुन ने अपने पिता के सम्मान में चिरंजीवी को इस पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की थी, वहीं दूसरी ओर बात अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो वह इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं.

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article