18.2 C
Munich
Tuesday, May 13, 2025

9वीं क्लास में बन गई हीरोइन, 750 फिल्मों में किया काम, 1 फैसले के चलते ताउम्र रहीं कुंवारी, 63 में भी तन्हा

Must read


Last Updated:

कोवई सरला, साउथ की मशहूर एक्ट्रेस, 750 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 63 साल की सरला ने शादी नहीं की और अपने परिवार की जिम्मेदारियाँ निभाईं. अब वह 6 साल बाद कमबैक कर रही हैं.

हाइलाइट्स

  • कोवई सरला 6 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
  • उन्होंने 750 फिल्मों में काम किया है.
  • कोवई सरला ने परिवार की जिम्मेदारियों के कारण शादी नहीं की.

ये फिल्म एक्ट्रेस साउथ से आती हैं. जिन्होंने साउथ सिनेमा में खूब नाम कमाया. इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन्होंने 750 फिल्मों में काम किया. आजकल ये इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि यह 6 साल बाद कमबैक करने जा रही हैं. ये कोई और नहीं बल्कि कोवई सरला हैं जिन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में खूब काम किया है. मगर आजतक उन्होंने शादी नहीं की. चलिए बताते हैं आखिर क्यों उन्होंने कुंवारे रहने का प्रण लिया था.

ई-टाइम्स के मुताबिक, कोवई सरला
ने सभी भाषाओं में मिलाकर 750 फिल्मों में काम किया. अब वह फिल्मों के साथ साथ राजनीतिक करियर की वजह से भी चर्चा में हैं. दरअसल वह कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम का हिस्सा हैं.

कोवई सरला ने बतौर कॉमेडियन गहरी छाप छोड़ी. वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के तौर पर काम किया लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग को कोई भेद नहीं पाया. इसलिए वह तमिल से लेकर कन्नड़ तक हर भाषा में दशकों से काम कर रही हैं.

कोवई सरला की जिंदगी
तमिलनाडू के कोयंबटूर में जन्मीं कोवई सरला मलयाली परिवार से आती हैं. उन्हें एमजीआर की फिल्में देखने के बाद थिएटर और फिल्मों को चस्का चढ़ा और उन्होंने भी इसी लाइन में करियर बनाने का ठान लिया था. कहते हैं कि कोवई सरला को उनकी बहन और पापा का खूब सपोर्ट मिला और वह कम ही उम्र में फिल्मों में आ गई.

9वीं क्लास में मिल गई पहली फिल्म
जब कोवई सरला 9वीं क्लास में थीं तब उन्हें पहली फिल्म का ऑफर आया. ये फिल्म विजयकुमार और केआर विजया की साल 1979 में आई Velli Ratham थी जिसमें उन्होंने पहली बार एक्टिंग की. फिर 10वीं पूरी करने के बाद कोवई ने थिएटर जॉइन कर लिया और स्टेज शो कई साल तक किए. कुछ समय बाद उन्हें छोटी ही उम्र में मुंधनाई मुदिचु फिल्म में 32 साल की प्रेग्नेंट औरत का रोल प्ले किया था. फिर दो साल बाद उन्हें चीन्ना वेदू में 65 साल की महिला का रोल प्ले करने को मिला.

कोवई सरला की उम्र और कुंवारी
कोवई सरला अब 63 साल की हो चुकी हैं. लेकिन वह आजतक कुंवारी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोवई सरला अपने परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं. उनकी चार बहनें हुईं. उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी उठाईं और सबको पढ़ाया-लिखाया और सबकी शादी करवाई. कहते हैं कि आज भी कोवई सरला अपने परिवार के बच्चों की देखरेख करती हैं और अपने बच्चों से भी बढ़कर प्यार देती हैं.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

9वीं क्लास में बन गई हीरोइन, 750 फिल्मों में किया काम, 63 में भी कुंवारी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article