Last Updated:
‘कंतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान एक जूनियर आर्टिस्ट की नदी में बहने से मौत हो गई. फिल्म का फाइनल शूटिंग शेड्यूल शुरू हो चुका है और यह 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.
हाइलाइट्स
- ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का फाइनल शूटिंग शेड्यूल शुरू हुआ.
- फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.
- एक जूनियर आर्टिस्ट की नदी में बहने से मौत हो गई.
नई दिल्ली: 2022 में रिलीज हुई ‘कंतारा’ ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था. भारत की जड़ों से जुड़ी इस कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. इसकी सफलता के बाद मेकर्स ने ऐलान किया था कि वह अब ‘कंतारा: चैप्टर 1’ लेकर आएंगे जो कि एक प्रीक्वल होगा. आजकल फिल्म पर काम भी जारी है. मगर सेट पर एक हादसा हो गया. ‘कंतारा: चैप्टर 1’ जिसे कुछ लोग कांतारा 2 भी कह रहे हैं, उसके सेट पर मंगलवार की शाम एक हादसा हो गया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के रहने वाले एक जूनियर आर्टिस्ट की नदी में बहने से मौत हो गई. हुआ ये कि आर्टिस्ट एमएफ कपिल कथित रूप से लंच ब्रेक के बाद नदी में तैरने गया था और फिर तेज बहाव के वह बह गया. खबरें थीं कि इस हादसे के बाद शूटिंग भी रूकी थी लेकिन अब शुरू हो गई है. अब ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के सेट से एक और अपडेट सामने आया है.
‘कंतारा: चैप्टर 1’ से सामने आया अपडेट
पता चला है कि ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का फाइनल शूटिंग शेड्यूल शुरू हो चुका है. ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का आखिरी शेड्यूल आज से शुरू हो गया है. शूटिंग कुंडापुरा से करीब 20 किलोमीटर दूर हो रही है. यह फिल्म अपने फाइनल स्टेज में है और जल्द ही इससे जुड़े और अपडेट्स भी सामने आएंगे.
युद्ध सीन के लिए तगड़ी तैयारी
होम्बले फिल्म्स ने 2022 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को एक बार फिर ग्रैंड तरीके से लाने वाले हैं. ‘कंतारा: चैप्टर 1’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाने के लिए जोरदार मेहनत की जा रही है. इसके लिए मेकर्स ने एक भव्य युद्ध सीन तैयार किया है, जिसे नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट्स की टीम ने मिलकर तैयार किया है. इस सीक्वेंस के लिए 500 से ज्यादा ट्रेन्ड फाइटर्स को हायर किया गया है, जिन्होंने अब तक का सबसे अलग और धमाकेदार एक्शन सीन तैयार किया है. इस पावर-पैक्ड सीक्वेंस में 3000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े सीक्वेंसेज़ में से एक बनाता है.
3 महीने से चल रही इसकी तैयारी
इतने बड़े सीन के लिए जबरदस्त तैयारी की जरूरत थी. इसलिए एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने 3 महीने तक घुड़सवारी, कलारीपयट्टू और तलवारबाजी की खास ट्रेनिंग ली. ऋषभ ने इस दमदार वॉर सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया है. इस बड़े सीन के लिए मेकर्स ने कर्नाटक के पहाड़ों में एक खास असली लोकेशन चुनी. करीब 25 एकड़ में फैले इस गांव में होम्बले फिल्म्स ने करीब 45-50 दिन तक शूटिंग की.
कब आ रही है ‘कंतारा: चैप्टर 1’
असल में, ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के साथ फिल्म का स्तर और भी ऊंचा जाने वाला है. जो दर्शकों को एक और ज़्यादा दिलचस्प सिनेमा का अनुभव देगा. अब, होम्बले फिल्म्स की ‘कंतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है.


न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें