Last Updated:
पहलगाम अटैक से बौखलाई भारतीय सेना आतंकियों पर कहर बनकर टूटी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. अनुपम खेर, हेमा मालिनी के अलावा कमल हासन ने भारतीय सेना के एक्शन पर रिएक्शन दिया.
कमल हासन ने भारतीय सेना पर जताया गर्व (फोटो साभार: IANS)
हाइलाइट्स
- भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत स्ट्राइक की.
- कमल हासन ने सेना के साहस की सराहना की.
- सितारों ने सेना और सरकार के कदम की तारीफ की.
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने बुधवार 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने एक स्वर में सराहना की. कमल हासन, आयुष्मान खुराना, धनुष समेत अन्य सितारों ने सेना के साहस और सरकार के निर्णायक कदम की तारीफ की. आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘इस दुनिया में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है.’ साथ ही उन्होंने तिरंगे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तस्वीर शेयर की.
कमल हासन ने कहा, ‘गर्व है, भारत की सेना के साथ हम सब खड़े हैं. यह एक मजबूत देश का कड़ा जवाब है, जो कायराना आतंकी हरकतों से नहीं बंटेगा. मैं भारत सरकार के सैन्य कदम की सराहना करता हूं. जय हिंद.’ धनुष ने एक्स पर लिखा, ‘हमारा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है. सेना पर गर्व है. जय हिंद.’
भारत के आंसुओं का बदला है ‘ऑपरेशन सिंदूर’
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पोस्ट कर इसे ‘भारत के आंसुओं का बदला और आतंकियों को एक चेतावनी’ कहा. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘भारत की भावना और उसकी ताकत हमेशा बढ़ती रहेगी और इसके सामने आतंक कायम नहीं रह सकता. देश की ताकत बताती है कि ऐसा अंधेरा फिर कभी हमारे देश की पवित्र धरती पर दाग नहीं लगा पाएगा. हम सबको दुनिया से आतंक का सफाया करने और उसकी बुराई के खिलाफ एकजुट होना होगा.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के आंसुओं का बदला है और कड़ी चेतावनी है कि बुरे इरादों को अब माफ नहीं किया जा सकता है.
सितारों का सरकार को खुला सपोर्ट
रवीना टंडन ने भी भारतीय सेना की जाबांजी की तारीफ की और कहा कि भारत हमेशा शांति की पैरवी करता रहा है, लेकिन पाकिस्तान हमेशा भारत को नुकसान पहुंचाता रहा है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई बताया. अनुपम खेर, शेखर कपूर ने भी भारत सरकार की कार्रवाई की तारीफ की.


अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें