Last Updated:
Biggest Disaster Film Of 2025: साल 2025 की बिग बजट फिल्म में 70 साल के सुपरस्टार ने हीरो का रोल निभाया. 200 करोड़ रुपये की लागत में मूवी बनकर तैयार हुई. लेकिन रिलीज के बाद कमाई तो दूर की बात है, बॉक्स ऑफिस पर मूवी अपनी लागत भी निकाल पाई.
<strong>नई दिल्ली.</strong> साल 2025 में कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ा है. इसमें कुछ बड़े बजट की फिल्में भी शामिल रहीं. फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में ‘गेम चेंजर’, ‘आजाद’, ‘देवा’ और कई अन्य मूवीज हैं. इस बीच एक बड़ी लागत में बनी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. उसका नाम है ‘ठग लाइफ’.


‘ठग लाइफ’ तमिल भाषा में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. इसमें कमल हासन ने लीड रोल निभाया है. 70 साल की उम्र में भी उनकी एक्टिंग का कोई सानी नहीं है. हर किरदार में वह अपनी अदाकारी से जान फूंक देते हैं. हालांकि, ‘ठग लाइफ’ में उनका जादू फीका पड़ गया. (फोटो साभार: IMDb)


इस बिग बजट फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर, महेश मांजरेकर, अभिरामी, नासर, अशोक सेल्वन, अली फजल जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. वहीं, सान्या मल्होत्रा का फिल्म में सिर्फ डांस नंबर है. (फोटो साभार: IMDb)


‘ठग लाइफ’ की कहानी रंगाराया शक्तिवेल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार कमल हासन ने निभाया है. रंगाराया शक्तिवेल को फिल्म में डॉन दिखाया गया है, जिसके खुद के लोग दुश्मन बन जाते हैं. धोखा मिलने के बाद रंगाराया अपने दुश्मनों से बदला लेने का फैसला करता है. (फोटो साभार: IMDb)


फिल्म का डायरेक्शन मणिरत्नम ने किया है, जो अब तक कई पॉपुलर फिल्में बना चुके हैं. लेकिन कहानी के मामले में ‘ठग लाइफ’ फिल्म मात खा गई और यही वजह है कि ऑडियंस ने कमल हासन की फिल्म को एक झटके में रिजेक्ट कर दिया. (फोटो साभार: IMDb)


थिएटर्स में ऑडियंस न मिल पाने पर ‘ठग लाइफ’ के बिजनेस पर काफी बड़ा असर पड़ा. यह मूवी बड़ी लागत में बनकर तैयार हुई है. लेकिन कमाई तो दूर की बात है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई. इससे मेकर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. (फोटो साभार: IMDb)


कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ फिल्म की मेकिंग पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. बॉक्स ऑफिस पर हालत ये हुई कि ‘ठग लाइफ’ की कमाई लाखों में सिमटने लगी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 9वें दिन 75 लाख, 10वें दिन 9 लाख, 11वें दिन 9 लाख और 12वें दिन 29 लाख रुपये का बिजनेस किया है. (फोटो साभार: IMDb)


घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ की कमाई अब तक सिर्फ 46.84 करोड़ रुपये हुई है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, पिछले 12 दिनों में यह मूवी वर्ल्डवाइड 85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है. हैरानी की बात है कि कमल हासन की फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. (फोटो साभार: IMDb)