1.6 C
Munich
Monday, November 25, 2024

दुनियाभर में बजा 'कल्कि 2898 एडी' का डंका, थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, 1000 करोड़ के पार हुई प्रभास की फिल्म

Must read


नई दिल्ली. सुपरस्टार प्रभास की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में इस दमदार फिल्म का डंका बज रहा है. प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की तिकड़ी छा गई है. लोग मूवी का सिनेमाघरों में जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. अब ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

27 जून को रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. रिलीज के साथ ही फिल्म सिनेमाघरों में छा गई थी. इस बीच फिल्म का वर्ल्डवाइड कमाई का रिकॉर्ड सामने आ गया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘कल्कि 2898 एडी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.

(फोटो साभार: X@rameshlaus)

प्रभास की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘कल्कि 2898 एडी’
साल 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ प्रभास की दूसरी फिल्म है, जिसने 1000 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. मालूम हो कि ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर में 1800 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article