6.5 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

‘कल्कि 2’ में ‘कृष्ण’ को मिलेगा चेहरा? क्या सीक्वल में होगी सुपरस्टार नानी की एंट्री, नाग अश्विन ने राज से उठाया पर्दा

Must read


नई दिल्ली.  प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. ये फिल्म इस साल की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘कल्कि 2898’ ने रिलीज के 19 दिन में ही देशभर में 580 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘कल्कि 2898’ बॉलीवुड की पहली ऐसी साइंस-फिक्शन फिल्म है.

हाल ही में ‘कल्कि 2898’ के निर्देशक नाग अश्विन ने ईटाइ्म्स संग बातचीत में फिल्म के सीक्वल को लेकर कुछ खास बातें साझा की हैं. इस इंटरव्यू के दौरान निर्देशक नाग अश्विन ने फिल्म में ‘श्री कृष्ण’ को चेहरा देने के बारे में बात की है. वह कहते हैं, ‘इस चीज के बारे में मैंने पहले ही निश्चित कर लिया था कि हम फिल्म में ‘श्री कृष्ण’ को चेहरा नहीं देना चाहते हैं’. उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण का चेहरा न होना फिल्म में मिस्ट्री उत्पन्न करने का काम करता है और इस चीज ने फिल्म में दर्शकों की रूचि बनाए रखी.

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में ये दवा किया जा रहा था कि ‘कल्कि 2’ में तेलुगू सुपरस्टार नानी की एंट्री होगी. हालांकि, नाग अश्विन ने अपने हालिया इंटरव्यू में इन सब दावों को बेबुनियाद बताया है. वह कहते हैं, ‘फिल्म में ‘श्री कृष्ण’ को चेहरा देना अवतार के आईडिया के उलट है क्योंकि फिर आप उस इंसान के बार-बार प्रकट होने के बारे में विचार करते हैं’.

पहली ऐसी फिल्म है ‘कल्कि’
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ‘कल्कि 2898’ साइंस-फिक्शन के साथ माइथोलॉजी का कभी न देखा गया ताल-मेल है. इस फिल्म ने इन दोनों कांसेप्ट को अनोखे तरीके से पर्दे पर पेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म देश की अबतक की सबसे महंगी फिल्म है. ‘कल्कि 2898’ का बजट 600 करोड़ रुपए था.

Tags: Actor Prabhas, Deepika padukone, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article