19.5 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

'96 के सीक्वल को लेकर अफवाहें बेबुनियाद', FAKE न्यूज पर डायरेक्टर प्रेमकुमार की रिएक्शन

Must read


Last Updated:

निर्देशक सी. प्रेमकुमार ने ’96’ के सीक्वल में प्रदीप रंगनाथन और विजय सेतुपति के काम न करने की अफवाहों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि सीक्वल में पहले के ही कलाकार होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदीप रंगनाथन को किसी और…और पढ़ें

विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन स्टारर ’96’ का पोस्टर.

हाइलाइट्स

  • प्रेमकुमार ने ’96’ सीक्वल की अफवाहों को खारिज किया.
  • सीक्वल में पहले के ही कलाकार होंगे: प्रेमकुमार.
  • प्रदीप रंगनाथन को किसी और कहानी के लिए अप्रोच किया गया था.

मुंबई. निर्देशक सी. प्रेमकुमार ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि अभिनेता प्रदीप रंगनाथन और विजय सेतुपति ने उनकी हिट लव स्टोरी ’96’ के सीक्वल में काम करने से मना कर दिया है. बता दें कि प्रेमकुमार की तमिल फिल्म ’96’, जिसमें विजय सेतुपति और त्रिशा लीड रोल में थे, एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. निर्देशक प्रेमकुमार ने फर्जी खबरों को खारिज करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर फेक न्यूज का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, “यह हमेशा की तरह फर्जी खबर है. ’96’ के सीक्वल में पहले के ही कलाकार लिए जाएंगे.”

प्रेमकुमार ने आगे लिखा, “मैं ये भी साफ कर दूं कि प्रदीप रंगनाथन को किसी और कहानी के लिए अप्रोच किया गया था, उसका ’96’ के दूसरे पार्ट से कोई लेना-देना नहीं है.” निर्देशक ने इस बात पर अफसोस जताया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग जानबूझकर झूठ और अफवाहें फैला रहे हैं, और अब ऐसी बातों से निपटना मुश्किल होता जा रहा है.

पहली पंजाबी जॉम्बी कॉमेडी ‘जॉम्बीलैंड’ का ट्रेलर लॉन्च, डर के बीच प्यार और रोमांस तड़का, धांसू कॉमेडी

प्रेमकुमार का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rem_storytelling)

प्रेमकुमार की मीडिया से अपील

प्रेमकुमार ने पोस्ट में लिखा, “हर दिन इन झूठी खबरों से निपटना और भी मुश्किल होता जा रहा है. मैं फिर से मीडिया और पत्रकारों से अपील करता हूं कि सही बात लोगों तक पहुंचाएं.” रोमांटिक फिल्म ’96’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पूरे देश में खूब सराहना मिली. फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है, जो अपनी पहली मोहब्बत को जिंदगी भर नहीं भूलता, भले ही उनकी राहें अलग हो चुकी हैं. इस रोमांटिक लव स्टोरी ने लोगों के दिल जीत लिए. इसमें विजय सेतुपति और त्रिशा ने राम और जानू का किरदार निभाया था.

96 में थे ये कलाकार

विजय सेतुपति और त्रिशा के अलावा, फिल्म में आदित्य भास्कर, गौरी जी किशन, जनक राज, भागवती परमल और देवदर्शिनी जैसे अन्य कलाकार जरूरी किरदार में थे. फिल्म का संगीत गोविंद वसंत ने तैयार किया. फिल्म निर्माण एस. नंथगोपाल और उनकी कंपनी मद्रास एंटरप्राइजेज ने किया.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

’96 के सीक्वल को लेकर अफवाहें बेबुनियाद’, FAKE न्यूज पर डायरेक्टर का रिएक्शन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article