15.3 C
Munich
Friday, July 18, 2025

धनुष की 'इडली कढ़ाई' के सेट पर लगी आग, काबू करने में लगी कड़ी मशक्कत, कोई हताहत नहीं

Must read


Last Updated:

Fire On Idli Kadai Set: धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. फिल्म में धनुष दोहरी भूमिका निभा रहे हैं और निर्देशन भी कर रहे हैं. फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होगी.

धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ का फर्स्ट लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @dhanushkraja)

हाइलाइट्स

  • धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर आग लगी.
  • आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
  • फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबई. धनुष की मच अवेटेड एक्शन फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर आग लग गई है. जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के कारण लगी आग एक घंटे से अधिक समय तक जलती रही. ‘इडली कढ़ाई’ में धनुष दोहरी भूमिका में हैं, उन्होंने अभिनय के साथ निर्देशन की भी कमान संभाल रखी है. फिल्म की शूटिंग थेनी जिले के अंडीपट्टी में हुई थी. इसके लिए फिल्म क्रू ने नया सेट बनाया था. इस सेट पर 20 दिनों से अधिक समय तक शूटिंग चली. रिपोर्ट के मुताबिक, सेट पर आग अचानक लग गई.

बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण आग एक घंटे तक सुलगती रही. दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे. अच्छी बात यह रही कि किसी के जलने या जख्मी होने की खबर नहीं है. सूत्रों के अनुसार, जिस समय शूटिंग सेट पर आग लगी, वहां कोई नहीं था. कॉलीवुड के स्टार हीरो धनुष के निर्देशन में बन रही ये चौथी फिल्म है. धनुष और आकाश भास्करन डॉन पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. नित्या मेनन इनके अपोजिट काम कर रही हैं.

सामंथा ने TFM डायरेक्टर संग तिरुपति मंदिर में लिया आशीर्वाद, डेटिंग रुमर के बीच पैसों-पार्टनर पर पोस्ट वायरल

‘इडली कढ़ाई’ में ये भी किरदार

इन मुख्य किरदारों के अलावा अरुण विजय, सत्यराज, पार्थिबन, शालिनी पांडे, प्रकाश राज, समुथिरकानी और राजकिरण भी मूवी में हैं. जीवी प्रकाश कुमार द्वारा संगीतबद्ध इस फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से जारी थी. सूत्रों का कहना है कि अरुण विजय ‘इडली कढ़ाई’ में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और धनुष और अरुण विजय के बीच आमना-सामना रोमांचक होगा. निर्माताओं ने यह भी पुष्टि की है कि शालिनी पांडे फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

1 अक्टूब को रिलीज होगी धनुष की ‘इडली कढ़ाई’

‘इडली कढ़ाई’ के निर्माताओं ने 4 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट ऐलान की थी. फिल्म इस साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘एक्स’ हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स ने लिखा, “इंतजार खत्म हुआ! 1 अक्टूबर से दुनिया भर में बड़े पर्दे पर इडली कढ़ाई आ रही है!” निर्माताओं ने पहले घोषणा की थी कि फिल्म इस साल 10 अप्रैल को दुनिया भर में स्क्रीन पर आएगी. हालांकि, बाद में इसे स्थगित करने का फैसला किया था.

homeentertainment

धनुष की ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी आग, काबू करने में लगी कड़ी मशक्कत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article