17.4 C
Munich
Monday, July 1, 2024

Renuka Swamy Murder Case: दर्शन ने पुलिस के सामने दिया बयान, इतने लाख रुपये उधार लेकर मिटाए थे सबूत

Must read


नई दिल्ली. रेणुका स्वामी मर्डर केस में कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा बुरी तरह फंसे हैं. अब इस मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. रेणुका स्वामी मर्डर केस में दर्शन ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला बयान दिया है. एक्टर ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने वह मर्डर से जुड़े सबूतों को मिटने के लिए लाखों रुपये उधार लिए थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्शन ने हाल ही में कर्नाटक पुलिस के सामने बयान दिया कि उन्होंने सबूत मिटाने और अन्य आरोपियों को भुगतान करने के लिए अपने एक दोस्त से 40 लाख रुपये उधार लिए थे. इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि दर्शन ने पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए अन्य लोगों को भी 30 लाख रुपये भी दिए थे.

आरोपियो को दिए 15 लाख रुपये
कुछ दिनों पहले पुलिस से जुड़े सोर्स ने बतया था कि दर्शन ने 3 लोगों से नकदी के बदले अपराध का दोष लेने के लिए कहा था. एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दर्शन ने कथित तौर पर तीन लोगों को 15 लाख रुपये की पेशकश की थी और उन्हें रेणुका स्वामी के मर्डर का इल्जाम अपने सिर लेने के लिए कहा था. रेणुका स्वामी मर्डर केस में पुलिस ने दर्शन को कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार किया है और अभी उनसे इस मामले में पूछताछ चल रही है.

क्या है पूरा मामला?
रेणुका स्वामी 8 जून, 2024 को बेंगलुरू में मृत पाया गया था. वह चित्रदुर्ग में अपोलो फॉर्मेसी ब्रांच में काम करता था. आरोप है कि रेणुका, दर्शन की दोस्त और कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजता था. इस बात से नाराज होकर दर्शन ने रेणुका स्वामी की हत्या करवाई और फिर उसके शव को बेंगलुरू के कामाक्षिपाल्या में एक नहर में फेंक दिया गया.

ऐसे शुरू हुआ हत्या का प्लान
इससे पहले कर्नाटक पुलिस अधिकारियों ने भी दावा किया था कि दर्शन और उसके सहयोगियों ने रेणुका स्वामी की खूब पिटाई की थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. सूत्रों ने बताया कि पवित्रा ने दर्शन को रेणुका स्वामी को सबक सिखाने के लिए उकसाया था. इसके बाद रेणुका को मारने की योजना बनाई गई थी.

Tags: Entertainment news., Kannada film industry, Murder case, South cinema News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article