नई दिल्ली. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर बीते रविवार को पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ. इस दौरान फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका के फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. अल्लू अर्जुन कहते दिखे ‘पटना वासियों के प्यार के आगे पुष्पा झुकेगा’. वहीं, रश्मिका मंदाना का भोजपुरी में बात करते हुए वीडियो सामने आया है.
फैंस से मिलने वाले प्यार के बीच अल्लू अर्जुन ने बिहार के लोगों से माफी मांगी है. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फैंस को संबोधित करते हुए कहते हैं, ‘पुष्पा कभी झुकता नहीं है, लेकिन आज आपके प्यार के सामने झुकेगा. मेरी हिंदी कुछ खास अच्छी नहीं है, इसके लिए मै आपसे माफी मांगता हूं. मुझे माफ करिएगा, मुझे माफ करेंगे ना’.
अक्षरा सिंह ने किया परफॉर्म
बता दें, इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर बाते रविवार की शाम को रिलीज हुआ था. भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने इस ट्रेलर को और धमाकेदार बनाते हुए एक जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी. इसके साथ ही रश्मिका ने भोजपुरी में बात कर फैंस संग जुड़ने की कोशिश की. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है.
पहली फिल्म थी ब्लॉकबस्टर
बता दें, ‘पुष्पा’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. पुष्पा का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. इस फिल्म को हिंदी बेल्ट के लोगों ने भी काफी पसंद किया था. फिल्म की फैन फॉलोइंग को देखते हुए मेकर्स ने इस बार फिल्म का ट्रेलर पटना में रिलीज करने का फैसला किया था. उनके इस फैसले का फैंस ने खुले दिल से स्वागत किया.
Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 07:40 IST