16.3 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

Pushpa 2 ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, 1600 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन, बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Must read


नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. देश ही नहीं, बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. कुछ दिनों पहले ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ और यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा है. जिस तरफ्तार से ‘पुष्पा 2: द रूल’ दनादन नोट छाप रही है, उससे साफ है कि यह बहुत जल्द ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ भी चकनाचूर कर देगी. जानिए अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दुनियाभर में अब तक कितना बिजनेस कर लिया है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ की वर्ल्डवाइड कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इसकी अब तक की टोटल कमाई का लेटेस्ट आंकड़ा सामने आ गया है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसके मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 19वें दिन दुनियाभर में 20.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म वर्ल्डवाइड 1607.48 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

(फोटो साभार: X@ManobalaV)

‘पुष्पा 2: द रूल’ की वर्ल्डवाइड कमाई
पहला दिन – 282.91 करोड़
दूसरा दिन – 134.63 करोड़
तीसरा दिन- 159.27 करोड़
चौथा दिन – 204.52 करोड़
पांचवां दिन- 101.35 करोड़
छठवां दिन – 80.74 करोड़
सातवां दिन -69.03 करोड़
आठवां दिन- 54.09 करोड़
नौवां दिन- 49.31 करोड़
दसवां दिन – 82.56 करोड़
ग्यारहवां दिन- 104.24 करोड़
बारहवां दिन – 45.01 करोड़
तेरहवां दिन – 42.63 करोड़
चौदहवां दिन – 39.75 करोड़
पंद्रहवां दिन – 28.93 करोड़
सोलहवां दिन – 23.07 करोड़
सत्रहवां दिन- 38.29 करोड़
अठाहरवां दिन- 46.71 करोड़
उन्नीसवां दिन – 20.35 करोड़
टोटल- 1607.48 करोड़

तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर 2000 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ है, जबकि दूसरे नंबर पर प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2′ है, जिसने 1788 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अगर सबकुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द पुष्पा 2: द रूल’ बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

भारत में कलेक्शन 1000 करोड़ के पार
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डंका बज रहा है. सैकनिल्क के अनुसार, देशभर में फिल्म अब तक 1075.6 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. सबसे ज्यादा कमाई फिल्म के हिंदी वर्जन ने किया है, जो कि 690.15 करोड़ रुपये है. इसके अलावा तेलुगु में 309.7 करोड़, तमिल 54.3 करोड़, कन्नड़ 7.4 करोड़ और मलयालम भाषा में फिल्म की 14.05 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

साल 2024 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म
बताते चलें कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसमें रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. इसका का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है.

Tags: Allu Arjun, Box Office Collection, Fahadh faasil, Rashmika Mandanna



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article