20.4 C
Munich
Friday, July 18, 2025

अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत, गिरफ्तारी पर कंगना रनौत का आया रिएक्शन

Must read


नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में आज 13 दिसंबर की सुबह गिरफ्तार किया था, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर आई थी. भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उनके 8 साल का बेटा बुरी तरह घायल हो गया. सुपरस्टार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, लेकिन वकील ने तेलंगाना हाईकोर्ट के समक्ष अंतरिम जमानत की अपील की, जिसे मंजूर कर लिया गया है. सुपरस्टार को 4 हफ्तों के लिए जमानत मिली है, जिससे उनके करीबी और फैंस काफी खुश हैं. अल्लू अर्जुन की ‘श्रीवल्ली’ उर्फ रश्मिका मंदाना ने अंतरिम जमानत के बाद अपना रिएक्शन दिया है.

अल्लू अर्जुन को जमानत मिलने पर उनकी ‘पुष्पा 2’ की कोस्टार रश्मिका मंदाना ने सबसे पहले रिएक्ट किया. रश्मिकाय मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैं अभी जो देख रही हूं, उस पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं. वो घटना बेहद दुखद थी. हालांकि, यह देखकर निराशा होती है कि हर चीज का दोष एक ही व्यक्ति पर मढ़ दिया जाता है. इस तरह के हालातों पर यकीन नहीं होता. यह काफी दुखद है.’

(फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)

अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आईं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने ‘एजेंडा आजतक’ में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को ‘दुखद’ बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं अल्लू अर्जुन जी की बहुत बड़ी सपोर्टर हूं. उन्हें जमानत मिल गई है. हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हमारे साथ ऐसा करना चाहिए.’ लोगों का जीवन बहुत कीमती है. चाहे वह धूम्रपान के ऐड हों या फिर भीड़ से भरा थिएटर, मुझे लगता है कि वे (पुष्पा 2 टीम) इस इवेंट में मौजूद थे.’

अल्लू अर्जुन को सनसनी फैलाने के आरोप में गिरफ्तारी किया गया था. गौरतलब है कि मृत महिला के पति ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद केस वापस लेने की बात कही. 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को देखने के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई. 39 साल की महिला रेवती की दम घुटने से मौत हो गई और उनके 9 साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृत महिल की फैमिली की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया.

फिल्मी सितारे गिरफ्तारी पर हुए नाराज
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर तमाम सितारों ने नाराजगी जताई. नाना पाटेकर ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को जायज बताते हुए कहा कि अगर गलती हुई है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. वे बोले, ‘अगर मेरी वजह से कोई घटना होती है, तो मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अगर नहीं, तो गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए. अगर मैं किसी चीज के लिए जिम्मेदार हूं तो मुझे गिरफ्तार किया जाना चाहिए, वरना ऐसा नहीं होना चाहिए.’ नाना पाटेकर के अलावा एक्टर नानी और तेलुगू एक्टर राहुल रामाकृष्णा ने गिरफ्तारी का विरोध जताया. तेलंगाना हाईकोर्ट में अल्लू अर्जुन के वकील ने गिरफ्तारी पर तर्क दिया कि सुपरस्टार जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं. उन्हें सिर्फ सनसनी फैलाने की वजह से हिरासत में लिया गया.

Tags: Allu Arjun



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article