नई दिल्ली. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान भारत के टॉप सुपरस्टार्स हैं. इन तीनों ने साल 1994 से लेकर 2016 तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एकतरफा राज किया था. इस दौरान उनकी 20 फिल्मों ने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों का खिताब अपने नाम किया. इसकी शुरुआत सलमान खान की ‘हम आपके हैं कौन’ से हुई और आमिर खान की ‘दंगल’ तक यह सिलसिला जारी रहा.
बॉक्स ऑफिस पर खान सितारों का जलवा
90 के दशक से लेकर मध्य 2000 तक हर साल की नंबर 1 भारतीय फिल्मों की सूची में खानों की सबसे बड़ी हिट फिल्में शामिल हैं. हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, राजा हिन्दुस्तानी, दिल तो पागल है, हम साथ-साथ हैं, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो ना हो और वीर जारा जैसी फिल्मों से खान सितारों का 11 सालों का दबदबा रहा.
चंद्रमुखी फिल्म से किया कमबैक.
साल 2005 में टूटा रिकॉर्ड
55 साल की उम्र में किया कारनामा
रजनीकांत का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ. 55 साल की उम्र में वह बॉक्स ऑफिस पर अपनी दूसरी पारी शुरू कर रहे थे. पांच साल बाद उन्होंने एक और बड़ा कारनामा किया. साल 2010 में सलमान ने सबसे बड़ी हिट दबंग दी, जिसने 221 करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख खान की माय नेम इज खान भी विदेशों में सफल रही, जिससे दुनियाभर में 220 करोड़ रुपये बटोरे.


साल 2010 में ‘रोबोट’ फिल्म ने मचाई तबाही.
60 की उम्र में दी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म


रजनीकांत की फिल्म ने ‘जेलर’ ने रचा इतिहास.
‘कुली’ फिल्म में नजर आएंगे रजनीकांत
बताते चलें कि आज भी रजनीकांत का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. साल 2023 में उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी जिसका नाम है जेलर. इस मूवी ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस कर इतिहास रच दिया था. 74 साल की उम्र में भी रजनीकांत एक्शन फिल्में कर रहे हैं. अब उनकी अगली फिल्म कुली रिलीज होने वाली है जो 14 अगस्त, 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी. इसका डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है.