18.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

आमिर-सलमान ही नहीं, SRK को भी 3 बार पछाड़ चुका है ये हीरो, 72 की उम्र में दी 600 Cr से ज्यादा कमाने वाली फिल्म

Must read


नई दिल्ली. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान भारत के टॉप सुपरस्टार्स हैं. इन तीनों ने साल 1994 से लेकर 2016 तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एकतरफा राज किया था. इस दौरान उनकी 20 फिल्मों ने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों का खिताब अपने नाम किया. इसकी शुरुआत सलमान खान की ‘हम आपके हैं कौन’ से हुई और आमिर खान की ‘दंगल’ तक यह सिलसिला जारी रहा.

इस पूरे अंतराल में सिर्फ तीन बार ऐसी फिल्में थीं, जो किसी खान सुपरस्टार की नहीं थीं, लेकिन फिर भी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनीं. एक थी ‘धूम 2’ जो साल 2006 में आई थी. बाकी दो फिल्मों में प्रभास थे, जिसकी बाहुबली फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी ला दी थी.

बॉक्स ऑफिस पर खान सितारों का जलवा

90 के दशक से लेकर मध्य 2000 तक हर साल की नंबर 1 भारतीय फिल्मों की सूची में खानों की सबसे बड़ी हिट फिल्में शामिल हैं. हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, राजा हिन्दुस्तानी, दिल तो पागल है, हम साथ-साथ हैं, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो ना हो और वीर जारा जैसी फिल्मों से खान सितारों का 11 सालों का दबदबा रहा.

चंद्रमुखी फिल्म से किया कमबैक.

साल 2005 में टूटा रिकॉर्ड

साल 2005 में यह रिकॉर्ड टूट गया. सलमान की ‘नो एंट्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और 75 करोड़ रुपये की कमाई की. आमिर की ‘मंगल पांडे’ ने 52 करोड़ छापे, लेकिन इन्हें रजनीकांत की कमबैक फिल्म ‘चंद्रमुखी’ ने पीछे ने छोड़ दिया. दुनियाभर में 90 करोड़ की कमाई के साथ रंजनीकांत की शानदार वापसी हुई.

55 साल की उम्र में किया कारनामा

रजनीकांत का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ. 55 साल की उम्र में वह बॉक्स ऑफिस पर अपनी दूसरी पारी शुरू कर रहे थे. पांच साल बाद उन्होंने एक और बड़ा कारनामा किया. साल 2010 में सलमान ने सबसे बड़ी हिट दबंग दी, जिसने 221 करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख खान की माय नेम इज खान भी विदेशों में सफल रही, जिससे दुनियाभर में 220 करोड़ रुपये बटोरे.

rajinikanth, rajinikanth highest grossing films, shah rukh khan, salman khan, aamir khan, rajinikanth box office, coolie, jailer 2, rajinikanth coolie, rajinikanth movies, रजनीकांत, रजनीकांत फिल्में, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान
साल 2010 में ‘रोबोट’ फिल्म ने मचाई तबाही.

60 की उम्र में दी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म

रजनीकांत की एंथिरन (रोबोट) इन दोनों फिल्मों से आगे निकल गई और 283 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ टॉप पर रही. 60 साल की उम्र में रजनीकांत ने फिर से साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म दी. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह उपलब्धि 2018 में 2.0 के साथ भी दोहराई . हालांकि, तब तक तीनों खानों का करियर डगमगाने लगा था. 2.0 मूवी ने जिन फिल्मों को पछाड़ा, उनमें आमिर की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, सलमान की ‘रेस 3’ और शाहरुख खान की ‘जीरो’ शामिल थीं.

rajinikanth, rajinikanth highest grossing films, shah rukh khan, salman khan, aamir khan, rajinikanth box office, coolie, jailer 2, rajinikanth coolie, rajinikanth movies, रजनीकांत, रजनीकांत फिल्में, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान
रजनीकांत की फिल्म ने ‘जेलर’ ने रचा इतिहास.

‘कुली’ फिल्म में नजर आएंगे रजनीकांत

बताते चलें कि आज भी रजनीकांत का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. साल 2023 में उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी जिसका नाम है जेलर. इस मूवी ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस कर इतिहास रच दिया था. 74 साल की उम्र में भी रजनीकांत एक्शन फिल्में कर रहे हैं. अब उनकी अगली फिल्म कुली रिलीज होने वाली है जो 14 अगस्त, 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी. इसका डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article