15.8 C
Munich
Wednesday, July 3, 2024

गौस-हरमीत सिंह ने SA की थाम दी सांसे, इस खूंखार गेंदबाज ने यूं पलटा मैच

Must read


नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अमेरिका की टीम को हाई स्‍कोरिंग मैच में हार का सामना भले ही करना पड़ा हो लेकिन एक वक्‍त ऐसा था कि अफ्रीकी टीम की सांसे इस मैच में फूलती हुई नजर आ रही थी. इसकी मुख्‍य वजह है अमेरिका के ओपनिंग बैट्समैन एंड्रयू गौस और मिडल ऑर्डर बैट्समैन हरमीत सिंह की धारदार बल्‍लेबाजी. एक वक्‍त पर हार की दहलीज पर नजर आ रही अमेरिका की टीम की मैच में दोनों ने मिलकर वापसी करवाई. गौस ने 27 गेंदों पर 85 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, हरमीत सिंह ने 22 गेंदों पर 38 रन ठोक दिए. हरमीत ने दो गेंदों पर दो विकेट भी निकाले.

अमेरिका की टीम को आखिरी चार ओवरों में जीत के लिए 60 रन की दरकार थी. गौस अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे जबकि हरमीत भी तेजी से रन बना रहे थे. 16वें ओवर में दोनों ने एक चौके की मदद से 10 रन ठोके. 17वां ओवर तबरेज शम्‍सी ने डाला, जिसकी दोनों ने मिलकर खूब कुटाई की. इस ओवर में तीन छक्‍कों की मदद से दोनों ने कुल 22 रन ठोक दिए. इस तरह आखिरी दो ओवरों में अब टीम को जीत के लिए महज 28 रन चाहिए थे. ऐसा लग रहा था कि अगर ऐसे ही यह खेलते रहे तो मैच अमेरिका की छोली में जा सकता है.

कगिसो रबाडा ने पलटा मैच
साउथ अफ्रीका के कप्‍तान एडेन मारक्रम टेंशन में नजर आ रहे थे. उन्‍होंने अपने प्रमुख बॉलर कगिसो रबाडा से 20वें की जगह 19वां ओवर डलवाया. यह निर्णय सही साबित हुआ. उन्‍होंने पहली ही गेंद पर हरमीत सिंह को स्‍क्‍वेयर लेग की दिशा में कैच आउट करवाया. यहां से आगे मैच बस औपचारिकता भर था. 19वें ओवर में कुल कुल दो रन आए. अंतिम ओवर में सात रन आए. इस तरह साउथ अफ्रीका ने यह मैच अपने नाम किया.

FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 11:01 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article