10.7 C
Munich
Friday, November 1, 2024

SA va BAN: दक्षिण अफ्रीका ने बढ़ा दी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, WTC टेबल में कर सकता है बड़ा उलटफेर

Must read


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को नई टेंशन दे दी है. अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पॉइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाने की तैयारी कर ली है. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराने के बाद दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरुआत की है. उसने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दो विकेट पर 307 रन बना लिए हैं. अगर दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट भी जीतता है तो वह फाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार को चटगांव में शुरू हुआ. अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की. कप्तान एडेन मार्करम ने साथी ओपनर टोनी डी जॉर्जी के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की. इस स्कोर पर एडेन मार्करम 33 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टोनी डी जॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. इन दोनों ने मिलकर अपनी टीम को 270 रन तक पहुंचाया.

टोनी डी जॉर्जी 141 रन बनाकर नाबाद
बाएं हाथ के स्पिनर तैजूल इस्लाम ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा विकेट दिलाया.
ट्रिस्टन स्टब्स 198 गेंद पर 106 रन बनाकर आउट हुए. स्टब्स भले ही आउट हो गए लेकिन ओपनर टोनी डी जॉर्जी दूसरे छोर पर दिन का खेल खत्म होने तक डटे रहे. जॉर्जी ने स्टब्स के आउट होने के बाद डेविड बेडिंगघम (18) के साथ मिलकर अपनी टीम को 307 रन तक पहुंचाया. जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब टोनी डी जॉर्जी 141 रन बनाकर नाबाद थे.

जीता तो तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा दक्षिण अफ्रीका 
दक्षिण अफ्रीका अगर बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट मैच भी जीत लेता है तो उसके डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 54.16 अंक (विनिंग परसेंट) हो जाएंगे. इससे वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ जाएगा. दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश के बाद दो घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें उसके जीतने की संभावना ज्यादा है. अगर वह घरेलू सीरीज भी जीत लेता है तो 63.00 अंक (विनिंग परसेंट) से आगे निकल सकता है. अभी भारत 62.82 अंक (विनिंग परसेंट) के साथ टेबल में पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया (62.50) दूसरे नंबर पर है.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 17:41 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article