Last Updated:
सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 विश्व कप तक अपनी खेल फिटनेस बनाए रखना ‘आसान’ नहीं होगा.
विराट-रोहित पर क्या बोले सौरव गांगुली.
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 विश्व कप तक अपनी खेल फिटनेस बनाए रखना ‘आसान’ नहीं होगा. कोहली और रोहित ने 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद टी20आई क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्होंने मई 2025 में एक हफ्ते के भीतर टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की. दोनों ने 2027 विश्व कप खेलने की इच्छा जताई है और हालांकि तब उनकी उम्र लगभग 40 साल होगी. हालांकि, वनडे में वे दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से रहे हैं.
गांगुली ने कहा, “संन्यास तब लेना चाहिए जब लोग पूछें ‘क्यों?’ और ‘क्यों नहीं?. एक खिलाड़ी के रूप में, आप हमेशा अपनी जगह जानते हैं. उन्हें पता था कि टेस्ट में उनके पिछले 5 साल सबसे अच्छे नहीं थे, लेकिन उनके जैसे चैंपियन खुद को फिर से खोजने के तरीके ढूंढते हैं. अगर विराट इस इंग्लैंड दौरे पर होते, तो मुझे विश्वास है कि उन्होंने बड़ा स्कोर किया होता. लेकिन उन्हें लगा कि जाने का समय आ गया है.”
बता दें कि विराट कोहली लंदन में रह रहे हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने हाल में टीम के सदस्यों को अपने घर आमंत्रित किया है. दूसरी ओर रोहित भी आईपीएल 2025 के बाद कुछ समय का आनंद ले रहे हैं. भारत अगला वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में खेलेगा, जो 17 अगस्त से शुरू हो रही है. इस सीरीज में रोहित विराट दिखाई दे सकते हैं.
Contact: [email protected]