8.5 C
Munich
Monday, March 31, 2025

IPL 2025 कौन जीतेगा? सौरव गांगुली ने इशारों-इशारों में कह दिया, बोले- यह कहना काफी…

Must read


Last Updated:

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि इस साल आईपीएल कौन जीतेगा. इसपर उन्होंने बैलेंस जवाब दिया और यह भी कहा कि सभी टीमें बैलेंस नजर आ रही है.

सौरव गांगुली ने इशारों-इशारों में की भविष्यवाणी.

हाइलाइट्स

  • सौरव गांगुली ने कहा सभी टीमें बैलेंस नजर आ रही हैं.
  • गांगुली ने केकेआर को मजबूत टीम बताया.
  • आईपीएल 2025 का पहला मैच KKR और RCB के बीच होगा.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) 22 मार्च से शुरू हो रहा है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2025 कौन जीतेगा यह कहना मुश्किल है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि इस साल आईपीएल कौन जीतेगा. इसपर उन्होंने बैलेंस जवाब दिया और यह भी कहा कि सभी टीमें बैलेंस नजर आ रही है.

सौरव गांगुली से एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि इस साल आईपीएल कौन जीतेगा? इसका जवाब देते हुए गांगुली ने कहा, “यह कहना काफी जल्दी होगा कि इस साल कौन सी टीम जीतेगी. इस टूर्नामेंट काफी लंबा और कंपटीटिव होने वाला है. वरुण चक्रवर्ती टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे.” इसके साथ ही गांगुली ने कोलकाता नाइट को लेकर कहा कि ये टीम मजबूत नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि सभी टीम बैलेंस है.

‘IPL में अच्छा करो.. फिर वर्ल्ड कप खेलो..’ टीम इंडिया के क्रिकेटर को कोच की सलाह

केकेआर कितनी मजबूत?
सौरव गांगुली ने इशारों इशारों में यह कह दिया है कि हो सकता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस साल आईपीएल का खिताब जीत ले. केकेआर ने साल 2024 में भी आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. पिछली बार केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की थी. लेकिन वह इस साल पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं. केकेआर की कप्तानी इस साल अजिंक्य रहाणे करेंगे. केकेआर के पास क्विंटन डिकॉक, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. देखना होगा कि वे इस साल कैसा परफॉर्म करते हैं. केकेआर की टीम अब तक 3 बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

homecricket

IPL 2025 कौन जीतेगा? सौरव गांगुली ने इशारों-इशारों में कह दिया



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article