सोनभद्र: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के दौरान कई बार विद्यार्थियों के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि या अन्य जानकारी में त्रुटियां रह जाती हैं, जो बाद में बड़ी परेशानी का कारण बनती हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड ने छात्रों को राहत देते हुए त्रुटियों को सुधारने का मौका दिया है. डीआईओएस जयराम सिंह के अनुसार, आवेदन में त्रुटि सुधारने की यह प्रक्रिया 12 नवंबर की रात तक जारी रहेगी.
फॉर्म में किन-किन त्रुटियों का कर सकते हैं सुधार
नाम की वर्तनी: केवल वर्तनी की गलतियों को सुधारा जा सकता है; नाम को पूरी तरह से नहीं बदला जा सकेगा.
पिता और माता का नाम: नाम में छोटे-छोटे सुधार किए जा सकते हैं, लेकिन यह केवल वर्तनी की गलतियों तक ही सीमित होगा.
जन्मतिथि: जन्मतिथि में भी मामूली त्रुटियां सुधार सकते हैं.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां: स्कूल कोड, विषय कोड या अन्य आवश्यक जानकारियों में त्रुटि सुधार भी संभव है.
प्रक्रिया कैसे करें पूरी
सुधार कार्य प्रधानाचार्य के लॉग-इन से ही संभव होगा. छात्रों को अपने संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा और वहां से लॉग-इन के माध्यम से अपनी जानकारी को अद्यतन कर सकते हैं.
समयसीमा का रखें ध्यान
यह सुधार प्रक्रिया केवल 12 नवंबर की रात तक जारी रहेगी. इसके बाद यदि कोई त्रुटि रहती है, तो परीक्षा परिणाम जारी होने पर वही त्रुटि अंक पत्र में अंकित हो जाएगी. इसके बाद सुधार के लिए छात्रों को लंबी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा, जो काफी समय और परेशानी पैदा कर सकती है.
Tags: Local18, Sonbhadra News
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 14:11 IST