Last Updated:
UP Big News: सोनभद्र में चोपन थाना क्षेत्र के सलखन स्थित विश्व की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी ऐतिहासिक धरोहर सलखन फॉसिल्स पार्क में आग की लपटें उठने से अफरा तफरी मच गई है.
फासिल्स पार्क में लगी आग.
हाइलाइट्स
- सलखन फॉसिल्स पार्क में लगी आग से अफरा-तफरी मची.
- फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी.
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले में एक जगह है. जिले में स्थित सलखन में जहां एक नहीं 150 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म (फासिल्स) हैं. ये पार्क दुनिया का सबसे बड़ा फासिल्स पार्क है. 25 हेक्टेयर में फैला ये फासिल्स पार्क दुनिया में अमेरिका के यलो स्टोन पार्क से भी बड़ा है. यहां के फासिल्स का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि ये जीवन की शुरुआत की कहानी बयां करते हैं. मगर, यहां सोमवार दोपहर अचानक आग की लपटें उठने से अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गई.
फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद
आनन-फानन में घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पार्क में पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश. फिलहाल आग बुझाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी. बता दें, फासिल्स पार्क कैमूर वन अभ्यारण्य क्षेत्र में आता है. लगातार कैमूर वन क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ब्लैक बक सेंचुरी क्षेत्र में भी आग लग गई थी. कैमूर वन्य जीव बिहार राबर्ट्सगंज रेंज महुअरिया में भी भीषण आग लग गई थी. 24 घंटे से भी अधिक समय तक संरक्षित वन क्षेत्र जलता रहा था. जैसे-तैसे करके आग पर काबू पाया जा सका था.
अब फासिल्स पार्क में आग लगने की घटना से हडंकंप मच गया है. यहां कई दुर्लभ जीव जंतु रहते हैं. इको वैली, खरगोश, काला हिरण के साथ कई अति दुर्लभ जंतुओं के अस्तित्व पर घटनाओं से संकट मंडरा रहा है.
अमूल्य भूवैज्ञानिक धरोहर
सलखन जीवाश्म पार्क अत्यन्त ही महत्वपूर्ण स्थान है जहां जाकर पृथ्वी के भू विज्ञान और जैविक इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह जीवाश्म पार्क पृथ्वी पर जीवन के विकास के आरम्भिक अवस्था का प्रमाण प्रस्तुत करता है. यहां पाये जाने वाले जीवाश्म विश्व के प्राचीनतम जीवाश्मों का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए सलखन जीवाश्म पार्क भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी एक अमूल्य भूवैज्ञानिक धरोहर है. कुदरत का नायाब तोहफा, दुनिया की अनमोल धरोहर सलखन फासिल्स पार्क उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कैमूर वन्यजीव अभयारण्य के अंदर स्थित है.