11.3 C
Munich
Monday, October 21, 2024

गजब! घर के कमरे में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, परिजन घर छोड़कर हुए फरार

Must read


सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले के घोरावल वन क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुआ गांव में मगरमच्छ निकल आया. मगरमच्छ शुक्रवार की सुबह आवासीय बस्ती में एक किसान के घर में घुस गया. मगरमच्छ के घर में घुसने की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई.

कमरे में घुसा मगरमच्छ
बता दें कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा पुलिस चौकी के क्षेत्र में तेंदुआ गांव है. यहां गांव की आवासीय बस्ती में केशव पटेल के घर के सोने वाले कमरे में शुक्रवार की सुबह 4 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया. सुबह परिजनों को कमरे में अजीब सी सरसराहट की आवाज सुनाई दी. टॉर्च जलाकर परिजनों ने कमरे में इधर-उधर देखा तो चारपाई के पास मगरमच्छ को देख हैरान रह गए.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
दहशत में आए परिजन शोर मचाते हुए कमरे से बाहर निकल गए और दरवाजा बंद कर दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ मिलने की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अंजनी मिश्रा के निर्देश पर वन दरोगा संतोष कुमार सिंह, वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, दशरथ पाल ओमप्रकाश पाल की टीम गांव पहुंच गई.

1 घंटे में हुआ मगरमच्छ का रेस्क्यू
मौके पर पहुंची टीम ने घर का दरवाजा खोलकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर मुक्खा फॉल के  में सुरक्षित छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों  ने राहत की सांस ली.

वन अधिकारी ने दी जानकरी
वहीं, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अंजनी मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ गांव में आवासीय बस्ती से 4 फीट लंबा मादा मगरमच्छ पकड़ा गया, जिसे मुक्खा फाल में छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस समय बेलन नदी, बकहर नदी व तालाबों के आसपास आवासीय बस्ती और खेतों में मगरमच्छ के भटक कर आने की संभावना है. इसलिए लोग सतर्क रहें और कहीं भी मगरमच्छ दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें.

Tags: Crocodile Rescue, Local18, Sonbhadra News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article