14.5 C
Munich
Friday, September 20, 2024

शाहजहां के ताजमहल पर हुई एक पेड़ की एंट्री, सवाल उठने पर दी गई ये सफाई

Must read


आगरा: ताजमहल की देखरेख और संरक्षण में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. पिछले दिन मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ताजमहल के संगमरवरी मुख्य गुम्बद की दीवार पर एक पौधा उग आया है. एक पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद ताज के रखरखाव पर सवाल उठने लगे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में ताजमहल में बारिश के बाद गुंबद में पानी का रिसाव होने लगा था. जिससे पानी की बूंदे नीचे कब्र तक पहुंच गई थी. उसके बाद अब इस नए वीडियो के सामने आने के  बाद ताजमहल के रखरखाव पर सवाल उठ रहे हैं.

पर्यटकों ने बनाया वीडियो
मंगलवार को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर यमुना किनारे की उतरी संगमरमर दीवार पर एक पौधा निकलने का वीडियो वायरल हो गया. संगमरमर के दो पत्रों और मोल्डिंग के हिस्से के बीच में एक पौधा उगा हुआ देखा जा सकता है. पोधे की पत्तियां हवा के कारण लहराती हुई दिख रही हैं. पर्यटकों ने जब इसे देखा तो उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद ताजमहल के संरक्षण पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

तीन से चार करोड़ रुपए ताज के संरक्षण में होते हैं खर्च
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण हर साल तीन से चार करोड़ रुपए ताजमहल के संरक्षण पर खर्च करने का दावा करता है. अब ऐसा वीडियो सामने आने से ताजमहल की छवि पर बुरा असर पड़ा है. यही वजह है कि उसके संरक्षण और देखरेख पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल का कहना है कि गुम्बद की जिस दीवार पर पौधे है वह ऊंचाई पर है इसलिए संभवतः सफाई में रह गया होगा. शुक्रवार को सफाई में इसका विशेष ध्यान रखेंगे और पौधे को हटा देंगे.

FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 13:49 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article