9.9 C
Munich
Monday, September 30, 2024

इन 5 लोगों के लिए रामबाण हैं सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन

Must read


Soaked Raisins Water Benefits in Hindi: ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. किशमिश एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसे सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. रोजाना किशमिश का सेवन करने से शरीर को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है. किशमिश (Kismis Recipes) को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. आयुर्वेद में किशमिश (Soaked Raisins Water) को भिगोकर उसका पानी पीने के कई फायदे बताए गए हैं. किशमिश के पानी का सेवन करने से शरीर को कई लाभ पहुंच सकते हैं. किशमिश में कैल्शियम, आयरन, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को और क्यों करना चाहिए किशमिश के पानी का सेवन.

यहां जानें किशमिश का पानी पीने के फायदे- (Bheegi Kismish Ka Pani Pine Ke Fayde)

1. पेट के लिए-

किशमिश हमारे पेट में एसिड को नियंत्रित रखने का काम करती है. किशमिश में फाइबर के गुण पाए जाते हैं, जो पाचन के लिए अच्छे माने जाते हैं. सुबह खाली पेट किशमिश के पानी का सेवन कर कब्ज की समस्या से बच सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Navratri To Diwali Festivals List: नवरात्रि से लेकर दशहरा और दीपावली तक, यहां देखें अक्टूबर में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

Photo Credit: iStock

2. हड्डियों-

रोजाना सुबह भीगी किशमिश के पानी का सेवन कर हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. किशमिश को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. कैल्शियम हड्डियों के लिए बेहद जरूरी है.

3. हार्ट-

किशमिश का पानी हार्ट के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसमें पोटैशियम की मात्रा होती है.

4. मोटापा-

किशमिश के पानी का सुबह खाली पेट सेवन करने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. ये शरीर में जमा फैट को बहाने में मददगार है.

5- इम्यूनिटी-

किशमिश का पानी पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article