6.7 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

भारत की लाडली अब ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी, WBBL चैंपियन ने किया कॉन्ट्रैक्ट, कई साल से चल रही थी कोशिश

Must read


नई दिल्ली. भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में अब नई टीम के साथ दिखाई देंगी. डब्ल्यूबीबीएल की मौजूदा चैंपियन टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स ने स्मृति मंधाना से कॉन्ट्रैक्ट किया है. मंधाना डब्ल्यूबीबीएल की तीन टीमों ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल चुकी हैं.

भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना महिला बिग बैश लीग के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगी. भारत को अक्टूबर के अंत में तीन वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है. डब्ल्यूबीबीएल 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.

भारत को एक दिसंबर को होने वाले डब्ल्यूबीबीएल फाइनल के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलने हैं. स्मृति मंधाना महिला बिग बैश लीग के विदेशी खिलाड़ियों से अनुबंध करने के नियम के तहत ड्राफ्ट से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स में शामिल हो गईं.

एडिलेड स्ट्राइकर्स की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘हम पिछले कुछ साल से उसे (स्मृति) टीम से जोड़ने का प्रयास कर रहे थे. उसकी बल्लेबाजी अविश्वसनीय है. वह शानदार बल्लेबाज है और थोड़े समय में ही मैच का पासा पलटने की क्षमता रखती है.’

FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 18:13 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article