17.4 C
Munich
Monday, July 1, 2024

3 मैच… 343 रन, भारतीय बैटर ने रचा इतिहास, भारत ने 3-0 से जीती वनडे सीरीज

Must read


हाइलाइट्स

भारत ने साउथ अफ्रीका को महिला वनडे सीरीज में 3-0 से हराया स्मृति मंधाना ने 3 पारियों में 343 रन बनाए

नई दिल्ली. स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका का 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने सीरीज का अंत जीत से किया. इस सीरीज में स्मृति मंधाना छाई रहीं. मंधाना बेशक तीसरे वनडे में 10 रन से शतक चूक गईं लेकिन उन्होंने शुरुआती दोनों वनडे में दो लगातार शतक ठोककर भारत की की जीत में अहम भूमिका निभाई.

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) लगातार तीसरे मैच में शतक लगाने से चूक गईं. उन्होंने 83 गेंद में 11 चौके की मदद से 90 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट पर 215 रन पर रोकने के बाद भारत ने 40.4 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. पिछले दो मैचों में 117 और 136 रन की पारियां खेलने वाली मंधाना ने इस मैच में तीन शानदार साझेदारी कर टीम की जीत में योगदान दिया. उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा (25) के साथ 71 गेंद में 61 जबकि दूसरे विकेट के लिए प्रिया पूनिया (28) के साथ 66 गेंद में 62 रन की साझेदारी की.

IND vs AUS Head to Head: भारत को हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं है आसान, टी20 में किसका पलड़ा भारी? जानिए हेड टू हेड आंकड़े

IND vs AUS: टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री चाहेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का बंध सकता है बोरिया बिस्तर

हरमनप्रीत ने 42 रन बनाए
मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 48 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत ने 48 गेंद की पारी में दो चौके लगाए. कप्तान लॉरा वोलवार्ट (61) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और शानदार शुरुआत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रहा.  वोलवार्ट ने  57 गेंद की पारी में सात चौकों लगाने के अलावा तैजमिन ब्रिट्स (38) के साथ पहले विकेट के लिए 119 गेंद में 102 रन की साझेदारी की. ब्रिट्स ने 66 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा.

मंधाना 10 रन से लगातार तीसरा शतक चूक गईं
लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और शेफाली ने सतर्क शुरुआत की, शानदार लय में चल रही मंधाना ने छठे ओवर में नेदिन डि क्लर्क के खिलाफ तीन चौके लगाकर अपने हाथ खोले.  अगले ओवर में आयोबोंगा खाकाके खिलाफ शेफाली ने चौका जड़ा. यह जोड़ी खतरनाक हो रही थी लेकिन 12वें ओवर में तुमी सेखुकुनेने शेफाली को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. मंधाना ने 18वें ओवर में नोनदुमिसो शेनगेस के खिलाफ चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पूनिया ने इस गेंदबाज के खिलाफ चौका लगाने के बाद भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा. वह खाका  की गेंद पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटी. पूनिया ने 40 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. मंधाना कुछ शानदार चौके लगाकर तेजी से लगातार तीसरे शतक की ओर बढ़ रही थी लेकिन नॉनकुलुलेको म्लाबा के खिलाफ स्वीप शॉट को फाइन लेग पर खड़ी पर खाका के हाथों में खेल गईं.

रिचा घोष ने छक्के से दिलाई जीत
हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 19)  जीत की औपचारिकता पूरी करने वाली थी. तभी भारतीय कप्तान रन आउट हो गईं. रिचा घोष ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.

Tags: India Women, Smriti mandhana, South africa



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article