Last Updated:
Smriti Mandhana fastest odi hundred: बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना ने राजकोट में इतिहास रच दिया है. मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा. मंधाना महिला वनडे में दस शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बन गई हैं….और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा. वह महिला वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बन गईं. उन्होंने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा. मंधाना महिला वनडे में 10 शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. उन्होंने राजकोट में शानदार बैटिंग की. उन्होंने प्रतिका रावल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. मंधाना ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उनकी आकर्षक पारी के दम पर भारतीय टीम को धमाकेदार शुरुआत मिली.
मेंस क्रिकेट में विराट कोहली सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय हैं जबकि महिला क्रिकेट में यह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) यह उपलब्धि हासिल करने वाली क्रिकेटर बन गई हैं. कोहली के नाम 52 गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. दोनों 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं. उन्होंने 80 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 12 चौके शामिल थे.मंधाना ने अपना शतक 70 गेंदों पर पूरा किया. वर्ल्ड कप ईयर में मंधाना लगातार रन बना रही हैं. इस समय वह शानदार फॉर्म में हैं. स्मृति मंधाना पहली महिला एशियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में दस सेंचुरी पूरी की.
बिना खेले चोटिल हुआ खिलाड़ी… 7 महीने बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक
तलाकशुदा ‘गब्बर’ की कितनी है नेट वर्थ? इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाई, दिल्ली में है करोड़ों का घर
मंधाना ने 241 रन बनाए
स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में कुल 241 रन बनाए. उन्होंने 120.50 की औसत से ये रन बनाए.भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत में मंधाना का अहम रोल रहा जो इस सीरीज में कप्तान की भूमिका निभा रही हैं.
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बैटर्स
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मैग लेनिंग के नाम है.लेनिंग ने 15 शतक जड़े हैं जबकि सूजी बेट्स के नाम 13 सेंचुरी दर्ज हैं.टैमी ब्यूमोंट और स्मृति मंधाना के नाम 10-10 शतक दर्ज हैं. श्रीलंका की चामरी अट्टापट्टू, चार्लोर्ट एडवडर्स और नेट सीवर ब्रंट ने 9-9 वनडे शतक जड़े हैं.
New Delhi,Delhi
January 15, 2025, 12:51 IST
स्मृति मंधानामहिला वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बनीं