11.3 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

लागत 10 हजार…कमाई लाखों में, इस फल की करें खेती, सर्दियों में खूब होती है डिमांड  

Must read


Singhare Ki Kheti: किसान आजकल अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. कई किसान ऐसे हैं, जिन्होंने कम लागत में ज्यादा कमाई करने के तरीके ढूंढ लिए हैं. ऐसा ही कुछ आप भी कर सकते हैं. किसान चाहें तो मात्र 10 हजार रुपये की लागत में भी लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन वो कैसे? इसके लिए किसानों को एक खास विधि अपनानी पड़ती है. आपको एक बीघा की जमीन की पोखरी की जरूरत पड़ेगी. पोखरी में आप सिंघाड़े की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

सिंघाड़े की खेती से कमाएं लाखों
लोकल 18 से बात करते हुए संतोष सोनकर बताते हैं कि वो 10 हजार रुपए की लागत से एक बीघा की पोखरी में सिंघाड़े की खेती करके लाखों रुपए कमा रहे हैं. लेकिन इसके लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है और 5 महीने का समय इस खेती को करने में लग जाता है. संतोष कहते हैं,  ‘जून के महीने में पोखरी में सिंघाड़े का बीज डाला जाता है. उसके बाद उसमें सोहनी की जाती है. सोहनी में पोखरी के अंदर जो जलकुंभी होती है, जिसे  सेवार कहा जाता है. किसान उसे निकालते हैं.’

इसे भी पढ़ें – किसान ने ली पिता से सीख…कर रहा है इस चीज की खेती, घर बैठे बन गया ‘लखपति’, मार्केट में खूब है डिमांड

मार्केट में मिलती है बढ़िया कीमत
इस बाद इस फसल में डाई और यूरिया का छिड़काव किया जाता है. यदि देखा जाए तो एक बीघा की खेती में शुरू से लेकर आखिरी तक 10 हजार की लागत आ जाती है. यदि सिंघाड़े का बीज घर का हो तो और कम ही लागत आती है. 5 महीने की मेहनत के बाद अक्टूबर नवंबर में सिंघाड़े का फल निकलने लगती है, जो 2 से 3 महीने तक मार्केट में अच्छी दामों पर बिक जाती है.

सर्दियों में कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना के लिए सिंघाड़े की खेती करना एक खास विक्लप है. हां, लेकिन इस खेती को करने में मेहनत ज्यादा लगती है.

Tags: Agriculture, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article