10.7 C
Munich
Saturday, October 26, 2024

कौन है वो बैटर? जिसने 33 गेंदों पर जड़ दिया शतक, करोड़ों में है नेट वर्थ

Must read


नई दिल्ली. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया. टीम ने 344 रन बनाकर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम ने 290 रन से मुकाबले को जीतकर अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया. टी20 मैच में यह रनों के लिहाज से किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. जिम्बाब्वे की इस ऐतिहासिक जीत के सूत्रधार उसके कप्तान सिकंदर रजा रहे. रजा ने 33 गेंदों पर शतक जड़कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. टेस्ट खेलने वाली टीमों के लिहाज से यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक है. सिकंदर ने गाम्बिया के खिलाफ आईसीसी टी20 क्वालीफायर मैच में यह रिकॉर्ड बनाया. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. उनका मूल कनेक्शन पाकिस्तान से है. जबकि जिम्बाब्वे से वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं.

ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने अपने प्रदर्शन से अपना नाम बनाया है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के एक बड़े खिलाड़ी हैं. रजा आईपीएल में खेलने के अलावा अन्य कई टी20 लीग है जिसमें वह शिरकत करते हैं. पाकिस्तान में वह पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेते हैं. उनकी कमाई का जरिया क्रिकेट और ब्रैंड एंडोर्समेंट हैं. सिकंदर रजा का जन्म साल 1986 में सियालकोट में हुआ था. उन्होंने 2011 में जिम्बाब्वे की नागरिकता हासिल की. इसके बाद सिकंदर पढ़ाई के लिए स्कॉटलैंड चले गए. उन्होंने स्कॉटलैंड से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में कदम रखा. उन्होंने जिम्बाब्वे की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के साथ पीछे मुड़कर नहीं देखा.

345 का टारगेट, 54 रन पर ढेर हुई टीम, टी20 में बना सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, कप्तान ने 300 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

Prithvi Shaw Net Worth: कितने कमाते हैं पृथ्वी शॉ, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक, कहां- कहां से होती है कमाई

सिकंदर रजा की नेट वर्थ करीब 37 करोड़ है
स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर सिकंदर रजा की नेट वर्थ करीब 37 करोड़ है. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. आईपीएल से उन्हें 50 लाख की सैलरी मिलती है. इसके अलावा सिकंदर विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं. उनकी पत्नी का नाम लैला खान है. सिकंदर को कई ब्रैंड्स जैसे स्टेम स्पोर्ट, शेरे स्पोर्ट के अलावा और भी कई विज्ञापनों में देखा गया है.

साहिल चौहान के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके सिकंदर
सिकंदर रजा ने 43 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के और 7 चौके जड़े. टी20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ इसी साल 18 छक्के जड़े थे वहीं अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई आयरलैंड के खिलाफ 16 छक्के लगा चुके हैं. फिन ऐलन भी एक पारी में 16 छक्के जड़ चुके हैं. इसके बाद सिकंदर रजा का नाम आता है.

Tags: Sikandar Raza



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article