18.9 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

नहीं चाहिए ऐसी पिच, जीत के बाद बरस पड़े भारतीय कप्तान, बोले- बॉलर्स के लिए…

Must read


Last Updated:

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दूसरा टेस्ट जीतने के बाद कहा कि पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था. उन्होंने सपाट पिच के चलन की जमकर आलोचना की. गिल ने कहा कि ड्यूक बॉल की शेप भी जल्दी से खराब हो जाती है. …और पढ़ें

शुभमन गिल ने कहा है कि उन्हें इस तरह की पिचें नहीं चाहिए.

नई दिल्ली. शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद बरस पड़े. उन्होंने गेंदबाजों के लिए आवाज उठाई. गिल ने कहा कि पिच से गेंदबाजों के लिए भी तो कुछ होना चाहिए. भारतीय कप्तान ने ड्यूक बॉल की जल्दी खराब होने को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने सपाट पिच को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. गिल ने अब तक खेली गई चार पारियों में करीब 600 रन बनाए हैं. लेकिन उनका मानना ​​है कि पिचों में गेंदबाजों के लिए कुछ होना चाहिए. ड्यूक्स की गुणवत्ता भी मदद नहीं कर रही है और 30 ओवर के बाद ‘सॉफ्ट’ गेंदें टीमों को आक्रामक होने के लिए मजबूर कर रही हैं.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘गेंदबाजों के लिए यह बहुत मुश्किल है. मुझे लगता है कि विकेट से अधिक, गेंद शायद बहुत जल्दी खराब हो जाती है. यह बहुत जल्दी नरम हो जाती है. मुझे नहीं पता कि यह क्या है, यह विकेट हो या कुछ और. पर गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल है. ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना बहुत मुश्किल है, जहां उनके लिए कुछ भी नहीं है.’

Shubman Gill
एक बिहारी…इंग्लैंड पर भारी, आकाश दीप ने टीम इंडिया को दिलाई विदेश में सबसे बड़ी जीत

गिल ने कहा, ‘और एक टीम के रूप में जब आप जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में विकेट लेना मुश्किल है तो बहुत सी चीजें आपके नियंत्रण से बाहर होती हैं. गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद होनी चाहिए. अगर गेंद कुछ मूवमेंट कर रही है तो आप किसी तरह से कुछ योजना बना सकते हैं और तभी खेलना मज़ेदार होता है.अगर आपको पता है कि केवल पहले 20 ओवर में ही कुछ ही होगा तो उसके बाद आप पूरे दिन रक्षात्मक रहते हैं. आप पूरे दिन यह सोचते रहते हैं कि रन कैसे रोकें. तब खेल का सार इसमें नहीं दिखता.’

कप्तान के तौर पर अपना पहला टेस्ट जीतने के बाद गिल ने इंग्लैंड की पिचों की प्रकृति पर टिप्पणी करते हुए मजाकिया पक्ष भी देखा. उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘हां, जैसे हम भारत में खेलते हैं, उनमें से अधिकांश बल्लेबाजी के अनुकूल हैं. यहां आकर और कुछ समय के लिए अच्छी पिचें पाकर अच्छा लगता है’ लांकि उन्हें उम्मीद नहीं है कि 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में पिच लीड्स या एजबेस्टन की तरह सपाट होगी.

बकौल गिल,’हम देखेंगे कि वे लॉर्ड्स को किस तरह का विकेट दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि वे इतना सपाट विकेट देंगे. हम वहां जाएंगे और देखेंगे कि यह किस तरह का विकेट है और तय करेंगे कि सबसे अच्छा संभव संयोजन क्या है.’ गिल ने यह भी पुष्टि की कि जसप्रीत बुमराह कार्यभार प्रबंधन के अंतर्गत एजबेस्टन में आराम दिए जाने के बाद लॉर्ड्स में खेलेंगे.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

नहीं चाहिए ऐसी पिच, जीत के बाद बरस पड़े भारतीय कप्तान, बोले- बॉलर्स के लिए…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article