नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर रन बना रहे हैं. आईपीएल में भी उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए पिछले सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाए थे. गिल की इस प्रतिभा को देखते हुए गुजरात टाइटंस ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इस साल भी टीम के लिए उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया लेकिन अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके. गिल की नेटवर्थ करोड़ों में है.
पंजाब में एक किसान परिवार में जन्मे शुभमन गिल (Shubman Gill) की एजुकेशन पंजाब में हुई है. गिल ने साल 2018 में आईपीएल में कदम रखा. इसके बाद से वह लगातार सफलता की सीढी चढ़ते गए. वेबसाइट स्टॉक ग्रो के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill Net Worth) की नेटवर्थ 32 करोड़ से ज्यादा की है. गिल की कमाई का जरिया बीसीसीआई और ब्रांड प्रमोशन है. प्रमोशन के जरिए तो शुभमन गिल करोड़ों की कमाई करते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिग्गज ने लिया संन्यास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड… रोहित-कोहली भी नहीं कर सके
शुभमन गिल को बीसीसीआई (BCCI) का ग्रेड बी कॉन्ट्रेक्ट मिला हुआ है जिसमें क्रिकेटर को 3 करोड़ दिए जाते हैं. उन्हें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने को 3 लाख मिलते हैं वहीं टेस्ट के लिए 15 जबकि एक वनडे के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं. गिल कई ब्रैंड्स को एडॉर्स करते हैं. वह टाटा कैपिटल, सीईएट (CEAT), जिलेट, भारत पे, माई 11 सर्कल जैसी कंपनियों का एड करते हैं.
हाल में जड़ा था शतक
आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Chennai Super kings vs Gujarat Titans) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की. गिल ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया था. गिल ने 55 गेंदो में 104 रन की पारी खेली थी. उनके साथी साईं सुदर्शन ने भी गुजरात टाइटंस के लिए खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 103 रन की पारी खेली थी. इस तरह उन्होंने रन 231 रन का स्कोर खड़ा किया था.
Tags: BCCI, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 11:42 IST