16 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

शुभमन गिल ट्रिपल सेंचुरी चूके, पर बना गए कई रिकॉर्ड, सहवाग-करुण के क्लब को अब भी तीसरे साथी का इंतजार

Must read


Last Updated:

Shubman Gill Misses Triplle century: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेली लेकिन 31 रन से ट्रिपल सेंचुरी चूक गए. गिल ने 269 रन की अपनी पारी में कई रिकॉर्ड तोड़े.

IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल 269 रन बनाकर आउट हुए.

Shubman Gill Misses Triplle century: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेली लेकिन ट्रिपल सेंचुरी बनाने का ऐतिहासिक मौका चूक गए. शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 269 रन की पारी खेली. भारतीय कप्तान इस तरह तिहरे शतक से 31 रन दूर रह गए. इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर के ‘ट्रिपल सेंचुरियन क्लब’ में तीसरे साथी का इंतजार बढ़ गया. गिल भले ही तिहरा शतक चूक गए लेकिन उन्होंने कई रिकॉर्ड बना गए, जो अब इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज हो गए हैं.

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ जब बैटिंग करने उतरे तब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 95 रन था. गिल ने यहां से एक छोर ऐसा संभाला कि अंग्रेजों के हाथ-पांव फूल गए. शुभमन गिल ने यहां से यशस्वी जायसवाल के साथ 66 और ऋषभ पंत के साथ 47 रन की साझेदारी की. लेकिन मैच की निर्णायक साझेदारी तो गिल और रवींद्र जडेजा के बीच हुई. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की. जडेजा के आउट होने के बाद गिल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ भी 144 रन जोड़े.

बेटे को आउट करने के लिए पिता ने रखा इनाम, आसमान छू रही नेट वर्थ, कितनी संपत्ति के मालिक हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल इन तमाम साझेदारियों के बीच अपना स्कोर 100 से 200 और फिर 250 तक ले गए. जब उन्होंने 250 रन का आंकड़ा पार किया जब उम्मीद हो गई कि तिहरा शतक भी लगाएंगे. हर भारतीय को तिहरे शतक का इंतजार था. भारत के लिए पिछला तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर ड्रेसिंग रूम से गिल का हौसला भी बढ़ा रहे थे. हालांकि, शुभमन गिल 269 रन के स्कोर पर ऐसा शॉट खेल बैठे, जो उनसे कतई उम्मीद नहीं थी. उन्होंने जोश टंग की गेंद को पुल किया लेकिन यह स्क्वेयर लेग पर खड़े ओली पोप के हाथों में समा गई.

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान विराट कोहली की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने कप्तान रहते हुए पुणे में 254 रन की पारी खेली थी. गिल ने अब भारतीय कप्तान के तौर पर 269 रन की पारी खेल नया इतिहास रच दिया है.

गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में सबसे बड़ी भारतीय पारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम था. गावस्कर ने 1979 में ओवल टेस्ट में 221 रन बनाए थे. गिल 269 रन बनाकर गावस्कर से आगे निकल गए हैं.

दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियन कप्तान
शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले एशिया के पहले कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम था. उन्होंने 2001 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे.

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

शुभमन ट्रिपल सेंचुरी चूके, पर बना गए कई रिकॉर्ड, सहवाग-करुण को नहीं मिला साथी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article