22.5 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराने के बाद शुभमन गिल बोले – 'काम अभी पूरा नहीं हुआ क्योंकि…'

Must read


हरारे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (नाबाद 93) के ताबड़तोड़ और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 58) की बदौलत भारत ने शनिवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर पांच मैच की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रन की अटूट साझेदारी हुई. यह दूसरा मौका है जब भारत ने जिम्बाब्वे पर 10 विकेट के अंतर से जीत हासिल की है. इससे पहले 2016 में भारत ने हरारे में ही मेजबान टीम को 10 विकेट से हराया था.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पार्ट टाइम गेंदबाज शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. जवाब में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अभूतपूर्व बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. जायसवाल ने 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेली और मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. अपनी विस्फोटक पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. टी20 वर्ल्ड कप में जायसवाल को खेलने का मौका नहीं मिला था. उधर, शुभमन गिल ने भी जायसवाल का भरपूर साथ
दिया और 58 रन की नाबाद पारी के दौरान छह चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए.

जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल करना एक ऐसी चीज है जिसकी हम चर्चा करते हैं. हम पहले टी-20 मैच में यह कारनामा करना चाहता थे लेकिन कर नहीं सके. आज यह संभव हुआ तो अच्छा लगा लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है. हमें एक मुकाबला अभी और खेलना है. यह बहुत शानदार टीम है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इसी टीम को लेकर आगे भी मुकाबला खेलेंगे.’

यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘आज मैंने बल्लेबाजी का जमकर लुत्फ उठाया. विकेट निश्चित रूप से बहुत अच्छा था. मेरे मन में हर गेंदबाज के लिए रणनीति थी. जब बॉल नई थी तो आसानी से आ रही थी लेकिन जब पुरानी हो गई तो थोड़ा स्लो हो गई. मैंने परिस्थितियों को समझकर अपना गेम बदला. मैं अंत तक पिच पर जमे रहना चाहता था.’

FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 22:01 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article