28.6 C
Munich
Sunday, July 13, 2025

‘मुझे मेरा फेवरेट पत्रकार नहीं दिख रहा…’ गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिए मजे, जर्नलिस्ट को ढूंढते फिर रहे

Must read


Last Updated:

Shubman Gill Press Conference: दूसरे टेस्ट से पहले एक पत्रकार ने उन्हें कहा था कि भारत ने एजबेस्टन में इससे पहले टेस्ट कभी नहीं जीता है. उस पत्रकार को ढूंढते हुए गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजे लिए.

गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिए मजे.

नई दिल्ली. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत के कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल करने के बाद राहत की सांस ली है. गिल का कार्यकाल लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट की हार से शुरू हुआ था. जिसमें उन्होंने शतक भी जड़ा था. दूसरे टेस्ट से पहले एक पत्रकार ने उन्हें कहा था कि भारत ने एजबेस्टन में इससे पहले टेस्ट कभी नहीं जीता है. उस पत्रकार को ढूंढते हुए गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजे लिए.

25 साल के गिल ने भारत के कप्तान के साथ बातचीत के लिए एकत्रित पत्रकारों के साथ एक पल साझा किया, जब उन्हें एक रिपोर्टर द्वारा भारत के एजबेस्टन में बिना जीत के रिकॉर्ड के बारे में पूछे गए पूर्व-मैच सवाल की याद दिलाई गई. इसका जवाब देते हुए गिल ने कहा, “मुझे मेरा पसंदीदा पत्रकार नहीं दिख रहा है. वह कहां है?” गिल ने मुस्कुराते हुए पूछा और सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया और फिर कहा, “मैं वास्तव में उसे देखना चाहता था, लेकिन मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं आंकड़ों या इतिहास में विश्वास नहीं करता.”

‘अपने सारे दुख भूल गई…’ इमोशनल हुई आकाशदीप की बहन, मां बोली- मुझे गर्व है

रविवार को 336 रन की जीत से पहले भारत ने एजबेस्टन में आठ टेस्ट खेले थे और उनमें से सात में हार का सामना किया था जबकि एक ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. गिल ने आगे कहा, “पिछले 50-60 वर्षों में, हमने यहां सिर्फ सात मैच खेले हैं. मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड आने वाली सबसे अच्छी भारतीय टीम है. हमारे पास उन्हें हराने की क्षमता है और यहां से सीरीज जीतने की क्षमता है.”

गिल ने गेंदबाजों के लिए किसी भी मदद की कमी पर भी अफसोस जताया, सिवाय उस छोटे से सेशन के जब गेंद नई और सख्त होती है. बर्मिंघम में मैच के पांच दिनों में कुल 1692 रन बने और 36 विकेट गिरे, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने 1014 रन बनाए. तीसरा टेस्ट 10 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

homecricket

मुझे मेरा फेवरेट पत्रकार नहीं दिखा… गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिए मजे



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article