22.3 C
Munich
Saturday, July 6, 2024

गंभीर के 'फेवरेट' प्‍लेयर की टीम में होने जा रही वापसी, SL के खिलाफ खेलेंगे!

Must read


हाइलाइट्स

गौतम गंभीर की कोचिंग में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खिताब अपने नाम किया.गंभीर ने मंगलवार को टीम इंडिया का मुख्‍य कोच बनने के लिए इंटरव्‍यू दिया है.गंभीर की टीम के स्‍टार खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी होना तय माना जा रहा है.

नई दिल्‍ली. पूर्व ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर के भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने की खबरें इस वक्‍त खूब जोर पकड़ रही हैं. गंभीर ने मंगलवार को मुंबई में सीएसी के समक्ष इसके लिए इंटरव्‍यू भी दिया. इसी बीच पीटीआई के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर के अंतरराष्ट्रीय कैरियर को नया जीवन मिल सकता है. उन्‍हें जुलाई-अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब दिलाने वाले श्रेयस को पांच जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भी चुना जा सकता है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये उनके चुने जाने की संभावना अधिक है. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के सबसे प्रबल दावेदार गंभीर आईपीएल में केकेआर के मेंटोर थे. श्रेयस को ईशान किशन के साथ बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया था चूंकि वे रणजी ट्रॉफी खेलने से कतरा रहे थे . श्रेयस ने रणजी फाइनल खेलकर 90 रन बनाये थे.

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान अगले सप्ताह होगा . आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ी इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ श्रेयस इस समय एनसीए में नहीं है . एनसीए में अधिकांश वे क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा खेला और जिम्बाब्वे जा सकते हैं.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नीतिश रेड्डी, विजयकुमार विशाख, यश दयाल शामिल हैं.’’ सूत्र ने कहा ,‘‘ ऐसी संभावना है कि श्रेयस श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये जा सकता है . उसने विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाये थे और उसका औसत 50 के करीब है . उसे बाहर कैसे कर सकते हैं.’’

Tags: Gautam gambhir, Indian Cricket Team, Shreyas iyer



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article