25 C
Munich
Thursday, July 3, 2025

फ्लॉप ऑलराउंडर ने मुंबई में खरीदा दो लग्जरी अपार्टमेंट, करोड़ों में है कीमत

Must read


Last Updated:

Shivam Dube Buys Two Apartments In Mumbai : इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले शिवम दुबे ने मुंबई के अंधेरी-वेस्ट में दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं.

शिवम दुबे ने मुंबई में खरीदा दो अपार्टमेंट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे इस वक्त चर्चा में हैं. टीम से अंदर बाहर होने वाले इस खिलाड़ी ने मुंबई में एक नहीं बल्कि दो अपार्टमेंट खरीदा है. इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म के बाद से ब्रेक पर चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे मुंबई में करोड़ों की इनवेस्टमें की वजह से सुर्खियों में हैं. शिवम ने एक बड़ी रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट करते हुए मुंबई के अंधेरी-वेस्ट में दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं.

शिवम दुबे ने 27.50 करोड़ रुपये की भारी राशि का निवेश करके अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में दो प्रीमियम फ्लैट्स खरीदे हैं. यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पोर्टल और स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों से प्राप्त हुई है. समझा जाता है कि यह प्रॉपर्टी डील जून में फाइनल हुई, जिससे दुबे का क्रिकेट के मैदान के बाहर बढ़ता पोर्टफोलियो का हिस्सा बन गया.

Hardik pandya, shivam dube, harshit rana, इंडिया वर्सेस इंगलैंड, ind vs eng 4th t20, india vs England 4th t20, ravi Bishnoi, suryakumar Yadav, harry brook, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, भारत बनाम इंग्लैंड
दोनों अपार्टमेंट्स जो दुबे ने खरीदे हैं, डीएलएच एन्क्लेव में स्थित है जो देव लैंड एंड हाउसिंग लिमिटेड द्वारा विकसित एक हाई-एंड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है. दोनों फ्लैट्स बिल्डिंग के आस-पास के फ्लोर पर हैं और इनका कुल कारपेट एरिया 4,200 वर्ग फुट है साथ ही 3,800 वर्ग फुट का टेरेस भी है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया. ये शिवम दुबे के द्वारा हाल के समय में किए गए प्रमुख रेजिडेंशियल खरीद में से एक है. “इस ट्रांजैक्शन में तीन कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के अनुसार, इस डील पर 1.65 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन चार्जेस लगे हैं, जो महाराष्ट्र में इस पैमाने के ट्रांजैक्शन के लिए सामान्य हैं.”

क्रिकेटरों ने अपने वित्तीय मामलों में समझदारी दिखाई है और क्रिकेट के मैदान के बाहर अपने पंख फैलाने के लिए समझदारी भरे इनवेस्टमेंट फैसले लेने और अपने भविष्य को सुरक्षित करने में रुचि दिखाई है. दुबे मुंबई में रियल एस्टेट खरीदने वाले सक्रिय भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों का घर है, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं, जो अपनी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शहर में शिफ्ट हो गए हैं.

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

फ्लॉप ऑलराउंडर ने मुंबई में खरीदा दो लग्जरी अपार्टमेंट, करोड़ों में है कीमत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article