6.5 C
Munich
Wednesday, September 18, 2024

शिवम दुबे कैसे बने टीम के मोस्‍ट वैल्‍यूएबल प्‍लेयर? 2 साल में बदली तस्‍वीर

Must read


हाइलाइट्स

शिवम दुबे आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेलते हैं.शिवम दुबे मिडल ऑर्डर में पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं.महेंद्र सिंह धोनी का उनके करियर को बनाने में बड़ा योगदान है.

नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारत हर बार की तरह इस बार भी फेवरेट माना जा रहा है. बड़े-बडे क्रिकेट पंडित टीम इंडिया की 15 सदस्‍यीय टीम को देखते हुए इस बात का दावा कर रहे हैं कि रोहित एंड कंपनी खिताब जीतने की सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है. भारतीय टीम के प्‍लेइंग-11 में शिवम दुबे का खेलना भी तय माना जा रहा है. इस आईपीएल सीजन में दुबे ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 36 की औसत से 396 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनके बेट से 162.29 की स्‍ट्राइकरेट से रन आए.

यहां बड़ा सवाल यह है कि दो साल पहले तक टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे शिवम दुबे अचानक से रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए इतने जरूरी कैसे बन गए. इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्‍प है. दुबे के करियर को बनाने में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका बेहद अहम रही है. एक वक्‍त पर दुबे का टी20 में सीजन स्‍ट्राइकरेट महज 122.85 का हुआ करता था. आईपीएल 2022 से पहले जब दुबे अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे तब धोनी के कहने पर सीएसके ने दुबे पर चार करोड़ जैसी भारी भरकम रकम खर्च कर उन्‍हें टीम के साथ जोड़ा.

यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का दारोमदार टॉप-3 पर , फेल हुए तो टूट सकता है रोहित का ख्वाब

धोनी ने कैसे बदली दुबे की किस्‍मत?
शिवम दुबे निचले मध्‍यक्रम में बैटिंग करते थे और वो धीमी बैटिंग के लिए जाने जाते थे. एक बार ऐसा वक्‍त भी आया जब सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दुबे ने 120 में से 100 गेंदों का सामना भी किया. धोनी ने दुबे को नंबर-4 पर खेलने की जिम्‍मेदारी सौंपी. सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हसी ने ईएसपीएन क्रिकइन्‍फोन से बातचीत के दौरान कहा कि एक बार जब दुबे की भूमिका तय हो गई, तो धोनी और सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उनके साथ काम करना शुरू कर दिया. हसी ने कहा कि उन्‍हें शुरू में इस योजना के बारे में पता नहीं था, लेकिन एक बार जब उन्होंने दुबे के साथ काम करना शुरू किया, तो उन्हें उनके खेल में कुछ खूबिया नजर आईं.

बदल डाला मिडल-ऑर्डर में बैटिंग का तरीका
आमतौर पर टी20 क्रिकेट में भी बीच के ओवरों में क्रिकेटर्स की भूमिका स्‍ट्राइक को लगातार रोटेट करते रहने की होती है लेकिन धोनी एंड कंपनी ने शिवम दुबे को एक नई जिम्‍मेदारी सौंपी. धोनी को दुबे में अपने बीच के ओवरों के स्पिन हिटर की झलक दिखी. हसी ने बताया कि दुबे सबसे अच्छा हुकर और पुलर नहीं है, लेकिन उसने शॉर्ट बॉल के खिलाफ फंसने से बचने का तरीका खोज लिया है. जब दुबे क्रीज पर रहता है, तो वह कभी-कभी विरोधियों को स्पिनर के बजाय डेथ बॉलर को जल्दी गेंदबाजी करने के लिए मजबूर करता है, जिससे CSK को एक टीम के तौर पर फायदा होता है.

Tags: Icc T20 world cup, Shivam Dube, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article