-4.1 C
Munich
Sunday, December 29, 2024

पर्यटकों से गुलजार शिमला, पिछले 48 घंटों में करीब एक लाख पर्यटक पहुंचे

Must read



शिमला:

पहाड़ों की रानी शिमला इस समय पर्यटकों से गुलजार है. इसका सबसे बड़ा कारण हाल ही में यहां हुई बर्फबारी और शिमला नगर निगम प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया विंटर कार्निवल है. हालांकि, इसे अब 1 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है. पर्यटकों में शिमला आने का उत्साह इस बात से स्पष्ट होता है कि पिछले 48 घंटों में शिमला में करीब 60 हजार वाहन पहुंचे हैं, जिनमें से अधिकांश वाहन पर्यटकों के ही हैं. कुल मिलाकर लगभग 1 लाख पर्यटक शिमला पहुंचे हैं.

हाल ही में हुई बर्फबारी की वजह से शिमला का ऊपरी क्षेत्र पूरी तरह से कट चुका था. प्रशासन की ओर से सड़कों को बहाल करने का काम अभी भी जारी है. मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल के इन इलाकों में बर्फबारी जारी

हिमाचल प्रदेश में कुफ़री ,नारकंडा,  मनाली, खड़ापत्थर व किन्नौर व लाहुल स्पीति जिलों में सुबह से बर्फबारी हो रही हैं. आज रात यानी 27 दिसंबर की रात को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है. इन क्षेत्रों में रात के समय 50 से 60 सेमी तक बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही सिरमौर और सोलन के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम वैज्ञानिक ने किया अलर्ट

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने कहा है कि हिमाचल के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक गिरेगा. हिमाचल प्रदेश के शिमला व  अन्य क्षेत्रों में 29 दिसंबर तक रुक-रुक कर बर्फबारी जारी रहेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

शिमला मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने शिमला में कहा हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. वहीं, मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में  बर्फबारी हो रही है. यह मौसम 29 दिसंबर दिसम्बर तक बना रहेगा.

प्रशासन अलर्ट

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष योजना बनाई है, ताकि पर्यटकों को शिमला पहुंचने पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने यह भी बताया कि नए साल के जश्न को लेकर शिमला जिले के उपयुक्त के साथ एक बैठक हो चुकी है, जिसमें पुलिस प्रशासन और सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं. उन्होंने यह आश्वासन दिया कि नए साल का जश्न मनाने शिमला आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन

पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि शिमला को 5 सेक्टर में बांटा गया है. इसके साथ ही कई ऐसी जगहों की पहचान की जा चुके हैं, जहां पर बर्फबारी के बाद रोड बंद हो जाता है या सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है. कई सालों बाद दिसंबर में यहां बर्फबारी हुई है. पुलिस प्रशासन की ओर से जितनी भी तैयारी की गई थी, उसे अच्छे से एग्जीक्यूट किया जा रहा है. विभिन्न स्थानों की जिओ मैपिंग भी की गई है, जहां पर चैलेंजिंग पॉइंट हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फागू, कुफरी, नारकंडा, चौपाल और खिड़की ऐसे इलाके हैं, जहां पर सबसे ज्यादा चुनौतियां बर्फबारी के दौरान देखने को मिलती है. इन सभी क्षेत्रों में क्विक रिएक्शन टीम सभी जगह पर तैनात की गई है. इसके अलावा अगर शिमला लोकल की बात की जाए तो यहां संजौली, पंथाघाटी, ढली और माल रोड के आसपास भी मशीनों को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा फिसलन भरी जगहों पर रेत भी बिछाई जा रही है, ताकि पैदल चलने वालों को भी समस्याओं का सामना न करना पड़े.




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article